in

दूतावास ने ईरान से भारतीयों की निकासी बंद की: इजराइल-ईरान के बीच सीजफायर के बाद फैसला; आधी रात 282 और नागरिक दिल्ली पहुंचे Today World News

दूतावास ने ईरान से भारतीयों की निकासी बंद की:  इजराइल-ईरान के बीच सीजफायर के बाद फैसला; आधी रात 282 और नागरिक दिल्ली पहुंचे Today World News

[ad_1]

नई दिल्ली11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

25 जून को रात 12:01 बजे मशहद से नई दिल्ली पहुंचे भारतीय नागरिकों हाथ में तिरंंगा लेकर बाहर आए।

ईरान में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को कहा कि वह ईरान और इजराइल के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान शुरू की गई निकासी को बंद कर रहा है, क्योंकि दोनों देशों के बीच युद्ध विराम हो गया है।दूतावास ने इवैक्यूएशन के लिए नए नामों को रजिस्टर करने के लिए खोले गए डेस्क को बंद कर दिया है।

हालांकि X पर एक पोस्ट में दूतावास ने लिखा कि भारत हालात पर बारीकी से नजर रख रहा है और अगर भारतीयों को किसी भी तरह का खतरा होता है, तो वह अपनी रणनीति में बदलाव करेगा।

भारत ने दोनों देशों के बीच बढ़ती शत्रुता को देखते हुए, ईरान और इजराइल से भारतीयों को वापस लाने के लिए पिछले सप्ताह ऑपरेशन सिंधु शुरू किया था।

25 जून की रात 12.01 बजे 282 भारतीयों को लेकर एक फ्लाइट मशहद से दिल्ली पहुंची। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंधु के तहत निकाले गए लोगों की कुल संख्या 2,858 हो गई।

ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत ने मंगलवार को 1100 से ज्यादा नागरिकों को निकाला। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंधु के तहत निकाले गए लोगों की संख्या 3170 हो गई है।

6 खाड़ी देशों में 90 लाख से ज्यादा भारतीय हैं। सबसे ज्यादा 35.5 लाख UAE, 26 लाख सऊदी अरब, 11 लाख कुवैत, 7.45 लाख कतर, 7.79 लाख ओमान और 3.23 लाख बहरीन में हैं।

6 खाड़ी देशों में 90 लाख से ज्यादा भारतीय हैं। सबसे ज्यादा 35.5 लाख UAE, 26 लाख सऊदी अरब, 11 लाख कुवैत, 7.45 लाख कतर, 7.79 लाख ओमान और 3.23 लाख बहरीन में हैं।

दूतावास ने कहा – जो जहां हैं वहीं रहे, हालात पर नजर रखें…

पोस्ट में दूतावास ने मशहद में निकलने की प्लानिंग कर रहे भारतीयों को सलाह दी कि वे जहां हैं, वहीं रहें और खबरों पर नजर रखें। दूतावास ने पहले से होटल में रह रहे लोगों से कहा कि वे सद्र होटल में चले जाएं क्योंकि मिशन बाकी होटलों में कमरे खाली कर देगा।

पोस्ट में कहा गया है, “दूतावास सद्र होटल में कमरों को 2 और रातों (26 जून को चेकआउट समय तक) के लिए अपने पास रखेगा। इससे नागरिकों को यह सुनिश्चित करने का समय भी मिलेगा कि ईरान में हालात सामान्य हो रहे हैं।”

बयान में यह भी बताया गया कि यदि किसी भारतीय को सलाह या सहायता की जरूरत है, तो वे टेलीग्राम चैनल या हेल्पलाइन के जरिए संपर्क कर सकते हैं। ये चैनल अगले कुछ दिनों तक खुले रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें…

नेतन्याहू का दावा- जंग में इजराइल की जीत हुई:कहा- हमारी दहाड़ से तेहरान हिल गया; ईरान बोला- न्यूक्लियर प्रोग्राम बंद नहीं करेंगे

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
दूतावास ने ईरान से भारतीयों की निकासी बंद की: इजराइल-ईरान के बीच सीजफायर के बाद फैसला; आधी रात 282 और नागरिक दिल्ली पहुंचे

Charkhi Dadri News: भगवान जगन्नाथ मंदिर के रहस्य और कृष्ण-सुदामा की कथा सुनाई  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: भगवान जगन्नाथ मंदिर के रहस्य और कृष्ण-सुदामा की कथा सुनाई Latest Haryana News

Jind: ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, हुई मौत, हांसी रेलवे पुल के पास पड़ा मिला शव  haryanacircle.com

Jind: ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, हुई मौत, हांसी रेलवे पुल के पास पड़ा मिला शव haryanacircle.com