in

दुश्मन देश पाकिस्तान में मार गिराए गए 11 खूंखार आतंकी, जानिए किस संगठन से थे जुड़े? – India TV Hindi Today World News

दुश्मन देश पाकिस्तान में मार गिराए गए 11 खूंखार आतंकी, जानिए किस संगठन से थे जुड़े? – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
मार गिराए गए 11 खूंखार आतंकी

भारत के पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान में आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने रविवार को अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अभियानों में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के एक कमांडर सहित 11 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया।

लक्की मरवत जिले में मारे गए आतंकी

आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खैबर जिले की अशांत तिराह घाटी और लक्की मरवत जिले में ये अभियान संचालित किए गए। आतंकवादियों का एक समूह पीर मेला के रास्ते तिराह घाटी से आगे बढ़ रहा था, तभी सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद हुई गोलीबारी में 10 आतंकवादी मारे गए जबकि चार अन्य घायल हो गए। 

पुलिस और CTD ने चलाया संयुक्त अभियान

सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में एक कमांडर भी शामिल है, जो समूह का नेतृत्व कर रहा था। वहीं, दूसरी घटना में, लक्की मरवत जिले में पुलिस और आतंकवाद निरोधक विभाग (CTD) ने शागई क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया। गोलीबारी के दौरान एक आतंकवादी मारा गया।

मारे गए आतंकियों के पास से गोला-बारूद बरामद

मारे गए आतंकियों के पास से गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। एक मृतक आतंकवादी की पहचान आसिफ अली के रूप में हुई है, जो कुख्यात प्रतिबंधित कमांडर इनामुल्लाह उर्फ ​​लांबा का करीबी सहयोगी था। इनामुल्लाह एक हाई-प्रोफाइल आतंकवादी था, जो कथित तौर पर कई बम विस्फोटों में शामिल था।

भाषा के इनपुट के साथ

Latest World News



[ad_2]
दुश्मन देश पाकिस्तान में मार गिराए गए 11 खूंखार आतंकी, जानिए किस संगठन से थे जुड़े? – India TV Hindi

Only 12 trucks delivered food, water in northern Gaza since October: Oxfam Today World News

Only 12 trucks delivered food, water in northern Gaza since October: Oxfam Today World News

इन सब्जियों में छिपा है सेहत का खज़ाना, बीमारियों से बचना है तो इसे जरूर बनाना Health Updates

इन सब्जियों में छिपा है सेहत का खज़ाना, बीमारियों से बचना है तो इसे जरूर बनाना Health Updates