[ad_1]
हरियाणा की बेटी व अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान पूजा ढांडा की शादी आज (13 नवंबर) को तारों की छांव में होगी। तोशाम रोड पर स्थित ताज पैलेस में बरात पहुंच गई है। शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पूजा ढांडा को आशीर्वाद देने पहुंचे। दुल्हन बनी पूजा ढांडा की लाल रंग के लहंगे में सजी हुई की फोटो भी आई हैं। पूजा ढांडा के पिता व अन्य परिजन अतिथियों के सत्कार में जुटे हैं।

2 of 6
दुल्हन के लाल लहंगे में पूजा ढांडा।
– फोटो : अमर उजाला
इसी साल 7 अगस्त को पूजा ढांडा की सगाई कारोबारी अभिषेक बूरा के साथ हुई थी। इससे पहले पूजा ढांडा की के घर पर हल्दी व मेहंदी, महिला संगीत के कार्यक्रम पूरे कराए जा रहे हैं। शादी के लाल जोड़े में पूजा बेहद सुंदर लग रही हैं।

3 of 6
पूजा ढांढा को आशीर्वाद देने पहुंचे बृजभूषण सिंह।
– फोटो : अमर उजाला
पशुपालन विभाग से सेवानिवृत्त हैं पिता अजमेर ढांडा
पूजा के पिता अजमेर ढांडा ने बताया कि 23 फरवरी 2025 को रोके की रस्म (रिश्ता पक्का) हुई थी। हिसार में बतौर सीनियर कुश्ती प्रशिक्षक अपनी सेवाएं दे रही पूजा ढांडा अपने पिता के साथ सुंदर नगर स्थित आवास में रहती हैं। पूजा के पिता अजमेर ढांडा पशुपालन विभाग से ड्राइवर रिटायर्ड हुए थे। मां कमलेश ढांडा गृहिणी हैं।

4 of 6
पूजा ढांडा की शादी कारोबारी अभिषेक बूरा से हुई है।
– फोटो : अमर उजाला
पूजा ने जूडो से की थी करियर की शुरुआत
पूजा ढांडा ने यूथ ओलिंपिक में भारत के लिए रजत पदक भी जीता था। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं। पूजा ढांडा ने खेलों में अपने करिअर की शुरुआत जूडो से की थी। 2009 एशियन जूडो चैंपियनशिप के दौरान रेसलर कृपा शंकर बिश्नोई से पूजा की मुलाकात हुई। कृपा शंकर ने पूजा को जूडो के बजाय कुश्ती करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद 2010 यूथ ओलिंपिक गेम्स के 60 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते हुए पूजा ने सिल्वर मेडल जीता।

5 of 6
शादी में पहुंचे बृजभूषण सिंह।
– फोटो : अमर उजाला
ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हेलन मारोलिस को दो बार हराया
पूजा ने ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हेलन मारोलिस को 2 बार पटखनी दी थी। 2018 में प्रो रेसलिंग लीग में पूजा ढांडा ने पंजाब रॉयल्स की ओर से खेलते हुए हेलन को 2 हफ्तों में दो बार मात दी। इसके बाद हेलन पूजा की फैन हो गई थीं। पूजा ने बताया कि हारने के बाद हेलन ने कहा था “मैं तुम्हारी फैन बन गई हूं। पूजा को आमिर खान की दंगल फिल्म में बबीता फोगाट का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन इंजरी के चलते मना करना पड़ा। पूजा ने बबीता को हराकर ही पहली नेशनल चैंपियनशिप जीती थी।
[ad_2]
दुल्हन बनीं पूजा ढांडा: कारोबारी अभिषेक बूरा संग सात फेरे, आशीर्वाद देने पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह, देखें ये तस्वीरें


