[ad_1]
Last Updated:
अनुपम खेर ने दिवाली पर मां दुलारी देवी संग गिफ्ट्स का वीडियो शेयर किया, जिसमें परिवार की प्यारी नोकझोंक दिखी. अनुपम खेर की मां दुलारी देवी पर हाल ही में पूरा डिब्बा भर पतीसा खाने का मजेदार इल्जाम लगा. एक्टर ने हंसते हुए वीडियो शेयर किया, जिसमें मां ने बड़ी मासूमियत से अपना बचाव किया.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर और उनकी मां दुलारी देवी के बीच नोकझोंक वाले वीडियो उनके फैंस को बहुत पसंद आते हैं. दुलारी देवी की सोशल मीडिया पर अपनी फैन फॉलोइंग है और यूजर्स उनकी बातों को सुनना बहुत पसंद करते हैं. अब अनुपम खेर ने दिवाली के समय का वीडियो पोस्ट कर फैंस का दिल जीत लिया.
अनुपम खेर ने एक्स पर अपनी मां दुलारी देवी के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दोनों मां-बेटे दिवाली पर दिए जाने वाले गिफ्ट्स का आदान-प्रदान कर रहे हैं. वीडियो में दुलारी देवी एक पैकेट लेकर आती हैं, जिसमें अनुपम के लिए कपड़े हैं. एक्टर भी अपनी मां को सूट और कुछ पैसे गिफ्ट करते हैं. वे अपने भाई राजू और उनकी पत्नी को भी पैसे गिफ्ट के तौर पर देते हैं, लेकिन दुलारी देवी वीडियो में पैसे दिखाने से मना करती हैं. उनका कहना है कि ऐसा करने से नजर लग जाएगी, लेकिन फिर राजू की वजह से वे नाराज हो जाती हैं क्योंकि उन पर एक डिब्बा पूरा पतीसा खाने का इल्जाम लगता है.
वीडियो में दुलारी देवी पूरा मिठाई का डिब्बा लेकर आती हैं और बताती हैं कि राजू आते-जाते वक्त मिठाई खा लेता है और उन्होंने पूरा डिब्बा साफ नहीं किया है.
View this post on Instagram
[ad_2]
दुलारी देवी पर लगा डिब्बा भर ‘पतीसा’ खाने का इल्जाम, अनुपम खेर की मां ने दिया ‘बेगुनाही’ का सबूत

