in

दुर्घटना के बाद के 45 मिनट का समय घायल के जीवन की रक्षा के लिए विशेष : सचिव Haryana Circle News

[ad_1]

Special time of 45 minutes after the accident to save the life of the injured: Secretary

फतेहाबाद के पीएमश्री राजकीय विद्यालय में प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी देते विशेषज्ञ।

फतेहाबाद। पार्क में घूमने वालीं महिलाओं व बुजुर्गों तथा पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया। विश्व प्राथमिक सहायता दिवस पर जिला रेडक्रॉस समिति एवं सेंट जॉन एंबुलेंस की ओर से यह जागरूक अभियान चलाया गया।

Trending Videos

रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सचिव रामजीलाल ने बताया कि हम सभी को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी होनी चाहिए क्योंकि दुर्घटना कहीं भी और कभी भी घटित हो सकती है। दुर्घटना के बाद के 45 मिनट का समय घायल व्यक्ति के जीवन की रक्षा के लिए विशेष होता है। इस दौरान यदि घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा मिल जाती है तो उसके जीने की संभावना बढ़ जाती है।

जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी होने पर हम दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद कर सकते हैं। प्रिंसिपल कृष्ण कुमार ने कहा कि फर्स्ट एड की जानकारी जीवन बचाने के लिए बहुत ही उपयोगी है। सही समय पर दी गई फर्स्ट एड से घायल व्यक्ति के प्राणों की रक्षा की जा सकती है।

प्रशिक्षण में ये सब बताया

प्राथमिक सहायता प्रवक्ता कृष्ण कुक्कड़ ने विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को हृदय आघात के दौरान कृत्रिम श्वास देने की विधि, एसिड अटैक, आग लगने व पानी में डूबने पर बचाव के तरीके एवं उनका उपचार, फ्रेक्चर एवं रक्तस्राव रोकने में पट्टियों का उपयोग के बारे में बताया। प्राथमिक सहायता प्रवक्ता अंजु रानी ने घायल व्यक्ति को सही प्रकार से स्ट्रेचर द्वारा चिकित्सक संस्थान या एंबुलेंस तक पहुंचाने की विधि तथा अन्य बहुमूल्य प्राथमिक सहायता की जानकारी व्यावहारिक तौर पर दी।

[ad_2]

Sirsa News: बढ़ रहा गले का संक्रमण, ठीक होने में लगे रहे नौ दिन, ठंडी चीजों से परहेज रखने की सलाह Latest Haryana News

Rewari News: हिंदी के शुद्ध लेखन व उच्चारण के लिए किया प्रेरित Latest Haryana News