in

दुबई में पाकिस्तान से मुकाबला गंवा चुका है भारत, चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को होगा मैच Today Sports News

दुबई में पाकिस्तान से मुकाबला गंवा चुका है भारत, चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को होगा मैच Today Sports News

[ad_1]

ICC Champions Trophy 2025 IND vs PAK Dubai: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी लेकिन टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी. 19 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा. इसके बाद मेन इन ब्लू का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. भारत के लिए दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. क्योंकि पिछली बार दुबई में हुई भिड़ंत में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना किया था. 

बता दें कि 2021 के टी20 वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इसी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. 2021 में इस मैदान पर टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. 

दुबई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था. यह किसी भी वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ पहली हार थी. इस आंकड़े को देखते हुए दोनों टीमों के बीच दुबई में खेला जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला देखना भी काफी दिलचस्प होगा. गौर करने वाली बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ हार चुकी है. 

भारत क्यों दुबई में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी के मैच?

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद हाइब्रिड मॉडल को अपनाया गया और भारत के मैच दुबई में रखे गए. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के सभी मैच दुबई में खेलेगी. अगर मेन इन ब्लू नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करती है, तो सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में होगा. हालांकि एक सेमीफाइनल हर सूरत में पाकिस्तान में ही खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: मेलबर्न ग्राउंड के बाहर खालिस्तानियों ने तिरंगे का किया अपमान, भारतीयों ने दिया करारा जवाब ; वीडियो वायरल

[ad_2]
दुबई में पाकिस्तान से मुकाबला गंवा चुका है भारत, चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को होगा मैच

Gold खरीदना हुआ महंगा, आज प्रति 10 ग्राम कीमत में इतने रुपये की हुई वृद्धि, जानें ताजा रेट  – India TV Hindi Business News & Hub

Gold खरीदना हुआ महंगा, आज प्रति 10 ग्राम कीमत में इतने रुपये की हुई वृद्धि, जानें ताजा रेट – India TV Hindi Business News & Hub

Year Ender 2024: साल की वो बड़ी घटनाएं, जिनसे हैरान रह गया देश – India TV Hindi Politics & News

Year Ender 2024: साल की वो बड़ी घटनाएं, जिनसे हैरान रह गया देश – India TV Hindi Politics & News