in

दुबई में नहीं होंगे PSL के शेष मैच: अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने कहा, तनाव के बीच मंजूरी की संभावना नहीं Today Sports News

दुबई में नहीं होंगे PSL के शेष मैच:  अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने कहा, तनाव के बीच मंजूरी की संभावना नहीं Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले PSL के मैच दुबई में कराने की बात कही थी।

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए मैच दुबई में नहीं होंगे। अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच PSL के शेष मैच UAE में कराना मुश्किल है।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, UAE भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के कारण होने वाले परिणामों से चिंतित है। घटनाक्रमों के बाद PCB के अधिकारियों ने सरकार को PSL के आखिरी आठ मैच दुबई या फिर दोहा में कराने की सलाह दी थी। लेकिन UAE ने कह दिया- तनाव के बीच मंजूरी की संभावना नहीं है।

एक दिन पहले गुरुवार को भारत के ड्रोन अटैक के बाद रावलपिंडी में कराची किंग्स और पेशवार जलमी के बीच होने वाला मैच री-शेड्यूल किया गया था।

भारत के ड्रोन अटैक से रावलपिंडी स्टेडियम का क्षतिग्रस्त हिस्सा।

भारत के ड्रोन अटैक से रावलपिंडी स्टेडियम का क्षतिग्रस्त हिस्सा।

तनाव के बीच मंजूरी की संभावना नहीं: ECB अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बोर्ड भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए, PSL के बचे हुए मैचों की मेजबानी को मंजूरी देने की संभावना नहीं है।

सूत्र ने कहा, “UAE में दक्षिण एशियाई लोगों की सबसे ज्यादा आबादी है जो क्रिकेट का आनंद लेते हैं। ऐसी तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच PSL जैसे टूर्नामेंट की मेजबानी करने से सुरक्षा जोखिम पैदा हो सकता है।

UAE क्रिकेट बोर्ड से भारत के संबंध अच्छे UAE क्रिकेट बोर्ड के हाल के वर्षों में BCCI के साथ अच्छे संबंध रहे हैं। भारत के कहने पर ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत के मैचों की मेजबानी दुबई ने ही की थी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का मुख्यालय भी है और ICC अध्यक्ष जय शाह के ACC कार्यकाल के दौरान एशियाई क्रिकेट परिषद के कई कार्यक्रमों की मेजबानी भी की है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2025 चैपियंस ट्रॉफी दुबई में ही जीती थी।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2025 चैपियंस ट्रॉफी दुबई में ही जीती थी।

पहलगाम हमले का भारत ने जवाब दिया 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के सीधे जवाब में, जहां 26 पर्यटकों को मार दिया गया था। भारतीय फोर्सेस ने बुधवार (7 मई) को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (POK) में 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए।

पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन भारतीय सेना ने 8 और 9 मई की रात में कई ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।

पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद, मुरीदके समेत अलग-अलग इलाकों में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद के हालात, रेस्क्यू और जवाबी कार्रवाई के फोटोज।

पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद, मुरीदके समेत अलग-अलग इलाकों में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद के हालात, रेस्क्यू और जवाबी कार्रवाई के फोटोज।

अटैक के बाद मैच को दूसरी जगह कराने की बात भारत के ड्रोन अटैक के बाद रावलपिंडी में गुरुवार को कराची किंग्स और पेशवार जलमी के बीच होने वाला मैच री-शेड्यूल किया गया है। भास्कर के सूत्र ने बताया- केवल आज का मैच री-शेड्यूल हुआ है। हालांकि, अब तक नए वेन्यू और टाइम की जानकारी नहीं आई है। PSL को भी शिफ्ट करने की बातें चल रही हैं, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है।

न्यूज एजेंसी IANS ने एक पूर्व क्रिकेटर के हवाले से लिखा- ‘विदेशी खिलाड़ी गहरे सदमे में हैं। कई खिलाड़ी अब जल्द से जल्द देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। PCB के अधिकारियों ने PSL के बचे हुए मैच कराची, दोहा और दुबई में शिफ्ट करने की सलाह दी है। PCB सरकार से सलाह-मशविरा करने के बाद कोई फैसला लेगा।’

ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई में भारत का एक ड्रोन रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में गिरा, इससे स्टेडियम के क्षतिग्रस्त हो गया है, हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इसे आसमानी बिजली बताया था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
दुबई में नहीं होंगे PSL के शेष मैच: अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने कहा, तनाव के बीच मंजूरी की संभावना नहीं

Pope Leo XIV inauguration mass will be on 18, says Vatican Today World News

Pope Leo XIV inauguration mass will be on 18, says Vatican Today World News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद इन इंडियन सेलेब्स के फॉलोवर्स हुए कम Latest Entertainment News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद इन इंडियन सेलेब्स के फॉलोवर्स हुए कम Latest Entertainment News