in

दुनिया में पहली बार वैज्ञानिक करवाने जा रहे स्‍पर्म रेस, HD कैमरे से होगी शूट Today Tech News

दुनिया में पहली बार वैज्ञानिक करवाने जा रहे स्‍पर्म रेस, HD कैमरे से होगी शूट Today Tech News

[ad_1]

लॉस एंजिल्स में एक ऐसा इवेंट होने जा रहा है, जो सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन इसके पीछे मकसद काफी गंभीर है. दुनिया में पहली बार ‘स्पर्म रेस’ का आयोजन होने वाला है, जहां माइक्रोस्कोपिक लेवल पर स्पर्म की रफ्तार का मुकाबला कराया जाएगा. जी हां, यह मजाक नहीं बल्कि एक नई सोच के साथ तैयार किया गया ‘साइंटिफिक स्पोर्ट्स इवेंट’ है, जिसे न केवल देखा जाएगा बल्कि इसमें दर्शक दांव भी लगा सकेंगे.

#

क्या है ये स्पर्म रेस?

इस अनोखे इवेंट में इंसानी शरीर के प्रजनन तंत्र से प्रेरित एक खास तरह का ट्रैक तैयार किया गया है. दो अलग-अलग स्पर्म सैंपल्स को इस ट्रैक पर रिलीज किया जाएगा और यह देखा जाएगा कि कौन सा स्पर्म सबसे पहले फिनिश लाइन पार करता है. यह पूरी रेस HD कैमरे की मदद से रिकॉर्ड की जाएगी और लोगों को ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ के जरिए दिखाई जाएगी.

जैसे फुटबॉल या क्रिकेट मैच में कमेंट्री और रिप्ले होते हैं, ठीक उसी तरह इस रेस को भी इंटरएक्टिव और मजेदार बनाने के लिए लाइव कमेंट्री, स्लो मोशन फुटेज, और एनालिटिकल डेटा का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

गेम नहीं, एक जरूरी मैसेज

हालांकि ये इवेंट सुनने में किसी गेम शो जैसा लगता है, लेकिन इसका मकसद है ‘पुरुषों की प्रजनन क्षमता’ पर बात करना और जागरूकता बढ़ाना. बीते कुछ दशकों में पुरुषों के स्पर्म काउंट में भारी गिरावट देखी गई है, लेकिन समाज में इस पर खुलकर चर्चा नहीं होती. इस रेस के जरिए इसी चुप्पी को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.

टेक्नोलॉजी और सेंसिटिव टॉपिक का अनोखा मेल

#

इस इवेंट में जिस लेवल की टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जा रही है, वह भी काबिल-ए-तारीफ है. हाई डेफिनिशन माइक्रो कैमरे, बायोलॉजिकल ट्रैक डिजाइन और साइंटिफिक एंगल मिलकर इसे एक अनोखी पहचान दे रहे हैं.

इसमें न सिर्फ वैज्ञानिक रूचि रखने वाले लोग जुड़ रहे हैं, बल्कि स्पोर्ट्स और हेल्थ इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी इसे एक ‘नए जमाने का स्पोर्ट्स इवेंट’ मान रहे हैं.

पैसे और पॉपुलैरिटी दोनों की भरमार

इस इवेंट में कई बड़ी कंपनियों ने निवेश किया है और इसकी फंडिंग भी एक मिलियन डॉलर से ऊपर पहुंच चुकी है. आयोजकों के मुताबिक, कई सेलिब्रिटी और बड़े बिजनेसमैन भी इस रेस को लेकर रुचि दिखा चुके हैं.

कब और कहां देख सकते हैं?

#

यह रेस ‘हॉलीवुड पैलेडियम’ में आयोजित की जाएगी और करीब 1000 लोग इसको (Live Venue) पर देख सकेंगे, जबकि हजारों लोग इसे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम के जरिए देख पाएंगे.

[ad_2]
दुनिया में पहली बार वैज्ञानिक करवाने जा रहे स्‍पर्म रेस, HD कैमरे से होगी शूट

China’s Xi calls on Cambodia to jointly oppose hegemonism, power politics Today World News

China’s Xi calls on Cambodia to jointly oppose hegemonism, power politics Today World News

Bhiwani News: सरसों की आवक और धर्मकांटा पर वाहनों की तुलाई की वजह से तोशाम बाईपास जाम Latest Haryana News

Bhiwani News: सरसों की आवक और धर्मकांटा पर वाहनों की तुलाई की वजह से तोशाम बाईपास जाम Latest Haryana News