in

दुनिया के सबसे बड़े टैरिफ वार में US से भिड़ा चीन, अमेरिकी उत्पादों पर ठोका 34 फीसदी जवाबी टैक्स – India TV Hindi Today World News

दुनिया के सबसे बड़े टैरिफ वार में US से भिड़ा चीन, अमेरिकी उत्पादों पर ठोका 34 फीसदी जवाबी टैक्स – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग।

बीजिंगः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से छेड़े गए दुनिया के सबसे बड़े टैरिफ वार में चीन वाशिंगटन से भिड़ गया है। चीन ने अमेरिका को उसी के लहजे में जवाब देते हुए सभी अमेरिकी उत्पादों पर 34 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। इससे ह्वाइट हाउस में खलबली मच गई है। 

चीन ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह 10 अप्रैल से सभी अमेरिकी वस्तुओं पर 34% का अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रम्प ने कई देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने चीन पर सबसे ज्यादा 34 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। अब बीजिंग ने 4 अप्रैल को अमेरिका पर भी 34 फीसदी का टैक्स लगा दिया है। यह अमेरिका के मध्यम और भारी दुर्लभ मृदा तत्वों, जिनमें समारियम, गैडोलीनियम, टेरबियम, डिस्प्रोसियम, ल्यूटेटियम, स्कैंडियम और यिट्रियम जैसे उत्पादों पर लागू होगा। इसके साथ ही चीन ने निर्यात पर नियंत्रण की भी घोषणा की है।

#

अमेरिका पर जवाबी टैक्स लगाने के बाद चीन ने क्या कहा

अमेरिका पर शुक्रवार को जवाबी टैरिफ लगाने के बाद चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “चीनी सरकार द्वारा कानून के अनुसार प्रासंगिक वस्तुओं पर निर्यात नियंत्रण लागू करने का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों की बेहतर सुरक्षा करना तथा परमाणु अप्रसार जैसे अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करना है। इसने 11 संस्थाओं को “अविश्वसनीय संस्था” सूची में भी जोड़ा, जो बीजिंग को विदेशी संस्थाओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की अनुमति देता है।

#

Latest World News



[ad_2]
दुनिया के सबसे बड़े टैरिफ वार में US से भिड़ा चीन, अमेरिकी उत्पादों पर ठोका 34 फीसदी जवाबी टैक्स – India TV Hindi

जालंधर में खालिस्तानी नारे लिखने वाले 2 गिरफ्तार:  आतंकी पन्नू के कहने पर अंबेडकर प्रतिमा पर लिखे थे, 4 अन्य वारदात भी ट्रेस – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में खालिस्तानी नारे लिखने वाले 2 गिरफ्तार: आतंकी पन्नू के कहने पर अंबेडकर प्रतिमा पर लिखे थे, 4 अन्य वारदात भी ट्रेस – Jalandhar News Chandigarh News Updates

मनोज कुमार के निधन पर भावुक हुईं अरुणा ईरानी:  बोलीं- अंतिम दिनों में उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई, लंग्स में पानी भर जाता था Latest Entertainment News

मनोज कुमार के निधन पर भावुक हुईं अरुणा ईरानी: बोलीं- अंतिम दिनों में उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई, लंग्स में पानी भर जाता था Latest Entertainment News