in

दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क में मचा हाहाकार, चोरी हो गए 1 लाख अंडे – India TV Hindi Today World News

दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क में मचा हाहाकार, चोरी हो गए 1 लाख अंडे – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
अमेरिका मेंं हुई अंडों की चोरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

America Eggs Stolen: अमेरिका को दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाता है लेकिन इन दिनों यहां अंडों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हालात यह हैं कि अब यहां अंडों की चोरी भी होने लगी है। मामला पेन्सिलवेनिया शहर का है जहां हजारों डॉलर के एक लाख अंडों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक चोरी ग्रीन कैसल में पीट एंड गेरी ऑर्गेनिक्स LLC में हुई है। अंडों की कीमत 40,000 डॉलर बताई जा रही है। 

बढ़ गई हैं अंडों की कीमतें

CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में इन दिनों अंडों की भारी कमी देखने को मिल रही है। अंडों की कीमतें बढ़ गई हैं। अमेरिकी कृषि विभाग का कहना है कि थोक भाव में अंडे की कीमत औसतन 7.08 डॉलर हो गई है, जो 2 साल पहले से 7 गुना ज्यादा है। न्यूयॉर्क में अंडों की कार्टन की कीमतें 11.99 डॉलर तक पहुंच गई हैं। 

तय की गई खरीद की सीमा

सप्लाई कम और डिमांड अधिक है, तो ऐसे में लोगों को अंडों के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। कई लोग ऐसे भी हैं जो कीमतें और अधिक बढ़ने के डर से अधिक से अधिक अंडों को स्टॉक भी कर रहे हैं। फिलहाल, हालात को देखते हुए कुछ स्थानें पर खुदरा ग्राहकों के लिए खरीद की सीमा अधिकतम 3 कार्टन रख दी गई है। 

अमेरिका मेंं हुई अंडों की चोरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Image Source : AP

अमेरिका मेंं हुई अंडों की चोरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इस वजह से हुई अंडों की कमी

अमेरिका में अंडों की कमी के पीछे का कारण बर्ड फ्लू को बताया जा रहा है। यह समस्या पिछले कुछ महीनों से चल रही है। यहां बर्ड फ्लू की वजह से लाखों की संख्या में  मुर्गियों की मौत हुई है, जिसके चलते अंडों की संख्या में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। किसान समूह यूनाइटेड एग प्रोड्यूसर ने बताया कि साल 2022 बर्ड फ्लू के कारण 104 मिलियन अंडे देने वाली मुर्गियों की मौत हुई थी इसमें से सिर्फ अक्टूबर के महीने में ही 29 मिलियन मुर्गियों की मौत हो गई थी जिसके कारण बाजार में अंडों की कमी हुई है।  

यह भी पढ़ें:

स्वीडन के स्कूल में गोलीबारी, 10 लोगों की मौत, मच गया हड़कंप

भूकंप के झटकों से फिर हिला नेपाल, घरों से बाहर निकले लोग; जानें कितनी रही तीव्रता

Latest World News



[ad_2]
दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क में मचा हाहाकार, चोरी हो गए 1 लाख अंडे – India TV Hindi

हरियाणा में मौसम का हाल: कहीं कोहरा तो कहीं धूप, हवाओं से बढ़ी ठंडक, किसानों को राहत Latest Haryana News

हरियाणा में मौसम का हाल: कहीं कोहरा तो कहीं धूप, हवाओं से बढ़ी ठंडक, किसानों को राहत Latest Haryana News

VIDEO : फतेहाबाद-भट्टू मार्ग पर बस समस्या से परेशान विद्यार्थियों ने लगाया जाम  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद-भट्टू मार्ग पर बस समस्या से परेशान विद्यार्थियों ने लगाया जाम Haryana Circle News