in

दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार है सबसे छोटा! मिनटों में पूरी सेना को कर सकता है तहस-नहस Today Tech News

दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार है सबसे छोटा! मिनटों में पूरी सेना को कर सकता है तहस-नहस Today Tech News

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Smallest Drone: आज की लड़ाइयां केवल बंदूकों और मिसाइलों से नहीं लड़ी जातीं. अब जंग के मैदान में एक नया और अदृश्य हथियार उतर चुका है माइक्रो ड्रोन. ये इतने छोटे होते हैं कि आपकी हथेली पर भी आसानी से आ सकते हैं लेकिन इनकी ताकत और तकनीक बड़े से बड़े हथियारों को चुनौती देने में सक्षम है.

क्या होता है माइक्रो ड्रोन?

माइक्रो ड्रोन एक छोटा Unmanned Aerial Vehicle (UAV) या बिना पायलट वाला हवाई यान होता है. इसका वज़न कुछ सौ ग्राम से लेकर लगभग दो किलोग्राम तक होता है. इनमें हाई-टेक कैमरे, सेंसर और छोटे मोटर्स लगे होते हैं, जिससे ये ऊँचाई पर उड़कर निगरानी, फोटो व वीडियो रिकॉर्डिंग और दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं.

इन्हें खासतौर पर रि‍कॉनिसेंस (जासूसी), सर्विलांस (निगरानी) और इंटेलिजेंस (सूचना एकत्रीकरण) मिशनों के लिए बनाया गया है. ये दुश्मन के इलाके में चुपचाप घुसकर उसकी पोज़िशन, मूवमेंट और डिफेंस सिस्टम की जानकारी जुटाते हैं.

जब सैकड़ों माइक्रो ड्रोन बनते हैं एक सेना

जब कई माइक्रो ड्रोन एक साथ मिशन पर उड़ान भरते हैं तो इन्हें Swarm Drones कहा जाता है. ये मिलकर दुश्मन पर एक साथ हमला कर सकते हैं या इलाके की हर छोटी-बड़ी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं.

उनका छोटा आकार उन्हें रडार और पारंपरिक डिफेंस सिस्टम से लगभग अदृश्य बना देता है. इसी वजह से माइक्रो और स्वॉर्म ड्रोन को आने वाले समय के सबसे खतरनाक हथियारों में गिना जा रहा है.

माइक्रो ड्रोन की बढ़ती सैन्य भूमिका

अमेरिका, रूस, चीन, तुर्की, ईरान और इज़राइल जैसे लगभग सभी बड़े देश अब अपने सैन्य सिस्टम में माइक्रो ड्रोन को शामिल कर चुके हैं. पहले इनका इस्तेमाल सिर्फ निगरानी के लिए किया जाता था, लेकिन अब ये हमले करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

हाल ही में रूस ने यूक्रेन में ड्रोन अटैक कर बिजली ग्रिड को निशाना बनाया, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया. इस तरह के हमलों को “Death Swarms” कहा जाता है क्योंकि इन्हें रोकना लगभग असंभव होता है.

कैसे काम करता है Swarm Drone सिस्टम?

Swarm Drones पूरी तरह Artificial Intelligence (AI) और कंप्यूटर नेटवर्क से नियंत्रित होते हैं. हर ड्रोन एक-दूसरे से जुड़ा होता है, जिससे पूरा झुंड एक जीवित प्रणाली की तरह काम करता है.

पहले मिशन की योजना तैयार की जाती है फिर सभी ड्रोन एक साथ उड़ान भरते हैं. अपने सेंसर और कैमरों की मदद से वे टारगेट की पहचान करते हैं और ज़रूरत पड़ने पर हमला या जानकारी ट्रांसमिट करते हैं.

अगर किसी मिशन में एक ड्रोन नष्ट भी हो जाए तो बाकी ड्रोन स्वचालित रूप से मिशन जारी रखते हैं. यही तकनीक आने वाले समय में युद्ध की दिशा और रणनीति को पूरी तरह बदलने वाली है.

यह भी पढ़ें :

Google Chrome इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान! सरकार ने जारी किया अलर्ट

 

[ad_2]
दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार है सबसे छोटा! मिनटों में पूरी सेना को कर सकता है तहस-नहस

‘Operation Safed Sagar’: Netflix announces series on Indian Air Force’s Kargil mission at Sekhon Marathon Latest Entertainment News

‘Operation Safed Sagar’: Netflix announces series on Indian Air Force’s Kargil mission at Sekhon Marathon Latest Entertainment News

भिवानी के शूटर ने इंदौर में जीते 2 गोल्ड:  आशीष पंघाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल से लगाया निशाना; छठी कक्षा से ले रहे कोचिंग – Bhiwani News Today Sports News

भिवानी के शूटर ने इंदौर में जीते 2 गोल्ड: आशीष पंघाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल से लगाया निशाना; छठी कक्षा से ले रहे कोचिंग – Bhiwani News Today Sports News