[ad_1]

S-500 इससे भी एडवांस तकनीक से लैस है जिसे रूस ने हाल ही में डिफेंस लाइनअप में शामिल किया है. यह लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) तक के सैटेलाइट को भी निशाना बना सकता है और 600 किलोमीटर तक की दूरी पर आने वाले टारगेट्स को गिरा सकता है.

इसके बाद अमेरिका का पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम और THAAD (Terminal High Altitude Area Defense) भी एडवांस डिफेंस सिस्टम में आता है. पैट्रियट सिस्टम कई दशकों से अमेरिकी सेना और उसके सहयोगी देशों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है. यह दुश्मन के एयरक्राफ्ट, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल तक को मिनटों में ध्वस्त कर सकता है.

वहीं THAAD सिस्टम उससे भी एक कदम आगे है. यह 200 किलोमीटर की दूरी तक आने वाली बैलिस्टिक मिसाइल को इंटरसेप्ट कर हवा में ही खत्म कर देता है. खास बात यह है कि यह हाई अल्टीट्यूड पर वार करता है जिससे दुश्मन के हमले का असर जमीन पर बिल्कुल भी नहीं होता.

इज़राइल का आयरन डोम भी दुनिया के सबसे चर्चित डिफेंस सिस्टम्स में गिना जाता है. यह खासतौर पर रॉकेट और ड्रोन हमलों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी सबसे बड़ी ताकत है इसकी किफायती और सटीक तकनीक. आयरन डोम सेकेंड्स में आने वाले रॉकेट्स का पता लगाकर उन्हें हवा में ही नष्ट कर देता है. गाज़ा सीमा पर हुए कई संघर्षों के दौरान आयरन डोम ने 90% से ज्यादा आने वाले रॉकेट्स को नाकाम किया है.

अगर रेंज, पावर और एडवांस तकनीक की बात करें तो अमेरिका और रूस इस क्षेत्र में सबसे आगे हैं. रूस का S-500 आधुनिक समय के सबसे एडवांस और हाई-टेक डिफेंस सिस्टम माने जाते हैं. इसके अलावा अमेरिका का THAAD एयर डिफेंस सिस्टम भी काफी एडवांस माना जाता है. वहीं इज़राइल का आयरन डोम एक प्रैक्टिकल और रियल-टाइम प्रोटेक्शन सिस्टम है जिसने अपनी उपयोगिता साबित की है.

दुनिया के हर बड़े देश अपनी सुरक्षा को लेकर डिफेंस सिस्टम पर अरबों डॉलर खर्च कर रहे हैं. रूस और अमेरिका के पास जहां सबसे एडवांस और लॉन्ग-रेंज सिस्टम्स हैं, वहीं इज़राइल का आयरन डोम रियल-टाइम मिसाइल डिफेंस का सबसे सफल उदाहरण है. साफ है कि आज के समय में किसी भी देश की ताकत केवल उसके हथियारों से नहीं बल्कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम की मजबूती से भी तय होती है.
Published at : 28 Sep 2025 07:46 AM (IST)
[ad_2]
दुनिया का सबसे एडवांस Air Defence System किस देश के पास है? ऐसी टेक्नोलॉजी जिससे एक झटके में रोक देता है हवाई हमला


