in

दुनियाभर में आधा घंटे डाउन रहा X: हजारों लोगों ने समस्या रिपोर्ट की, वेब और ऐप दोनों वर्जन एक्सेस नहीं कर पा रहे थे यूजर्स Business News & Hub

दुनियाभर में आधा घंटे डाउन रहा X:  हजारों लोगों ने समस्या रिपोर्ट की, वेब और ऐप दोनों वर्जन एक्सेस नहीं कर पा रहे थे यूजर्स Business News & Hub

[ad_1]

नई दिल्ली21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X दोपहर करीब 3 बजे दुनियाभर में डाउन हो गया। ऐप और वेबसाइट दोनों पर ही पोस्ट लोड नहीं हो पा रहे थे। हालांकि, करीब आधे घंटे बाद ये समस्या ठीक हो गई।

वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर 2000 से ज्यादा लोगों ने X के डाउन होने की समस्या को रिपोर्ट किया। डाउनडिटेक्टर.इन, वेबसाइटों और ऑनलाइन सर्विसेज के रियल टाइम में आउटेज यानी समस्याओं को ट्रैक करने वाला एक प्लेटफॉर्म है।

बीते दिनों रिपोर्ट किए गए X के दो आउटेज

  • 26 अप्रैल 2024 को दोपहर करीब 1.15 बजे से X डाउन हो गया था। डाउन डिटेक्टर पर 145 लोगों ने X को यूज करने में दिक्कत की रिपोर्ट की थी। यूजर्स को वेब और ऐप दोनों पर इसके इस्तेमाल में दिक्कत आ रही थी।
  • 21 दिसंबर 2023 को भी X की सर्विस डाउन हो गई थी। भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से X को एक्सेस करने में समस्या हो रही थी। यूजर्स को पोस्ट की जगह एक मैसेज दिख रहा था, जिसमें लिखा था ‘वेलकम टु X’।

इलॉन मस्क ने 2022 में खरीदा था X

#

27 अक्टूबर 2022 को इलॉन मस्क ने ट्विटर (अब X) खरीदा था। ये डील 44 बिलियन डॉलर में हुई थी। आज के हिसाब से ये रकम करीब 3.84 लाख करोड़ रुपए होती है।

मस्क ने सबसे पहले कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव विजया गड्डे और सीन एडगेट को निकाला था।

5 जून 2023 को लिंडा याकारिनो ने X के CEO के तौर पर जॉइन किया था। इससे पहले वो NBC यूनिवर्सल में ग्लोबल ऐडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप की चेयरमैन थीं।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
दुनियाभर में आधा घंटे डाउन रहा X: हजारों लोगों ने समस्या रिपोर्ट की, वेब और ऐप दोनों वर्जन एक्सेस नहीं कर पा रहे थे यूजर्स

इन बच्चों ने तो मरे हुए सांप को भी नहीं छोड़ा, हरकत देख अपना माथा पकड़ लेंगे आप – India TV Hindi Today World News

इन बच्चों ने तो मरे हुए सांप को भी नहीं छोड़ा, हरकत देख अपना माथा पकड़ लेंगे आप – India TV Hindi Today World News

तेजस्वी सूर्या ने रिसेप्शन में मेहमानों से ये 2 तोहफे ना लाने को कहा, जानिए क्यों – India TV Hindi Politics & News

तेजस्वी सूर्या ने रिसेप्शन में मेहमानों से ये 2 तोहफे ना लाने को कहा, जानिए क्यों – India TV Hindi Politics & News