[ad_1]
मृतक अमृत पाल
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के करनाल के मूनक क्षेत्र के ठरवा माजरा गांव के एक युवक की अमेरिका में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह समाचार सुनकर गांव में सन्नाटा छा गया। जैसे 21 अगस्त को उसकी मृत्यु का पता चला तो आस-पास व रिश्तेदारों का उसके घर जानकारी लेने पहुंचे।
माता पिता व रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है। माता-पिता ने इकलौता बेटा सड़क दुर्घटना में खो दिया। वहीं मृतक अमृतपाल द्वारा पाले गए कुत्ते ने भी उसकी मौत के कुछ देर बाद अपना तोड़ दिया।
60 वर्षीय बुजुर्ग पिता जसबीर ने बताया कि उसके बेटे की शादी आठ साल पहले हुई थी। उनकी संतान नहीं है। लगभग दो वर्ष पहले 75 लाख रुपये देकर पुत्र व उसकी पत्नी को विदेश भेजा था। जब उसे पता चला तो उस पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा और भगवान ने उसके बुढ़ापे की छड़ी को छीन लिया।

दुर्घटना में मौत होने वाले अमृतपाल के चाचा के लड़के ने बताया कि वह ट्राला में ड्राइवर के साथ बैठकर जा रहा था कि अचानक ड्राइवर की आंख लगने से एक बड़ा झटका लगा। इस हादसे में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि वह दोनों पति-पत्नी अपने माता-पिता को अपनी बहन की देखरेख में छोड़ गए थे। उन्होंने सरकार से अपने भाई के शव को भारत लाने की मांग की है ताकि वे अपने भाई का अपने देश में अंतिम संस्कार कर सकें। उन्होंने बताया कि उसका गांव में सभी के साथ बड़ा प्यार था।
हादसे के बाद कुत्ते ने भी तोड़ा दम
मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई ने गांव में कुत्ता पाला हुआ था। रोजाना उसका भाई जब घर पर फोन करता था तो वह उनसे दुलार करता था। जैसे ही एक बजे के लगभग उसके भाई की मौत हुई तो उसके कुछ देर बाद कुत्ते ने भी दम तोड़ दिया।
[ad_2]
दुखद: हरियाणा के युवक की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत, इकलौते बेटे व बहू को 75 लाख रुपये लगा भेजा था USA