[ad_1]
Last Updated:
टेलीविजन एक्टर वीर शर्मा का निधन हो गया है. वे और उनके बड़े भाई घर में आग की चपेट में आ गए थे. दोनों की मौत हो गई है. अनंतपुरा पुलिस स्टेशन एरिया के दीपश्री बिल्डिंग के चौथे मंजिल के फ्लैट के ड्राइंग रूम में आग लगी थी.
वीर शर्मा सिर्फ 8 साल के थे.नई दिल्ली: टेलीविजन एक्टर वीर शर्मा की एक हादसे में मौत हो गई है. वे सोनी सब के शो ‘श्रीमद रामायण’ में पुष्कल की भूमिका निभाकर मशहूर हुए थे. वे और उनके बड़े भाई शौर्य शर्मा की राजस्थान के कोटा में रविवार 28 सितंबर की सुबह घर में आग लगने से मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, जब आग लगी, तब दोनों भाई फ्लैट में अकेले थे. उनके पिता जितेंद्र शर्मा भजन कार्यक्रम में शामिल थे, जबकि उनकी मां और एक्ट्रेस रीता शर्मा उस समय मुंबई में थीं. आग अनंतपुरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के दीपश्री बिल्डिंग के चौथे मंजिल के फ्लैट के ड्राइंग रूम में लगी. कोटा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तेजेश्वनी गौतम ने कहा कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगने का संदेह है. जब घटना हुई, तब बच्चे सो रहे थे. आग अन्य कमरों में नहीं फैली और ऐसा लगता है कि वे धुएं से दम घुटने के कारण मरे.’
पड़ोसियों ने बुछाई आग
सर्कल इंस्पेक्टर (सीआई) भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पड़ोसियों ने फ्लैट से धुआं निकलते देखा और मदद के लिए दौड़े. उन्होंने दरवाजा तोड़कर बच्चों को बेहोश पाया. उन्होंने कहा, ‘बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.’ न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसियों ने बील्डिंग में मौजूद अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल करके आग बुझाई. कोई फायर ब्रिगेड वाहन नहीं बुलाया गया, क्योंकि आग को जल्दी ही काबू में कर लिया गया था. आग ने ड्राइंग रूम को पूरी तरह से जला दिया. पुलिस ने मां के मुंबई से लौटने के बाद शवों को परिवार को सौंप दिया. परिवार ने बच्चों की आंखें एक नेत्र बैंक को दान करने का निर्णय लिया. बीएनएसएस अधिनियम की धारा 194 के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है और आग के सटीक कारण का पता लगाने और मौतों की पुष्टि करने के लिए जांच चल रही है.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
[ad_2]
दुखद! घर में आग लगने से चाइल्ड एक्टर वीर शर्मा का निधन, बड़े भाई की भी हुई मौत


