{“_id”:”678c9341ca32b64d5908f215″,”slug”:”international-shooting-player-manu-bhaker-s-maternal-grandmother-and-maternal-uncle-died-in-road-accident-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दुखद: अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर की नानी और मामा की माैत, सड़क दुर्घटना में गई जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मनु भाकर – फोटो : फाइल
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर की नानी सावित्री देवी और बड़े मामा युद्धवीर सिंह की एक सड़क दुर्घटना में माैत हो गई है। सूचना के अनुसार, महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर स्कूटी व ब्रेजा गाड़ी की टक्कर हो गई।
Trending Videos
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही मनु भाकर के मामा और नानी की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक माैके से फरार हो गया। दो दिन पहले ही मनु भाकर को राष्ट्रपति से खेल रत्न अवॉर्ड मिला था। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाए। मौके पर थाना शहर प्रभारी सहित पुलिस टीमें जांच में जुटी हैं।
#
[ad_2]
दुखद: अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर की नानी और मामा की माैत, सड़क दुर्घटना में गई जान