दुकानदार से 10 लाख फिरौती मांगी, केस दर्ज


ख़बर सुनें

बरवाला। शहर के वार्ड-4 निवासी सुरेंद्र गोयल को फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुरेंद्र गोयल कस्बे के मुख्य मार्ग पर गणपति फैशन नाम से दुकान चलाता है। सुरेंद्र गोयल ने बताया कि रविवार शाम को उसके पास कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि हैलो, वह तिहाड़ जेल से नीरज बवाना गैंग का आदमी बोल रहा है। जान प्यारी है तो कल शाम तक 10 लाख रुपये तैयार रखना। कल शाम को दोबारा फोन करूंगा, नहीं तो तुझे और तेरे बच्चों को जान से मार दूंगा। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।
वहीं, गांव बधावड़ निवासी व शहर की लक्ष्मी विहार कॉलोनी में रहने वाले मा. कुलदीप सरोया से मारपीट और मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुलदीप ने कहा कि वह पेशे से गायक है और बरवाला निकाय चुनाव में उसने सभी प्रत्याशियों के लिए गाने गाए व रिकॉर्ड किए थे। उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।
सोमवार दोपहर को वह रिलायंस पेट्रोल पंप के पास था। इसी दौरान बाइक पर मुंह पर कपड़ा बांधे तीन युवक आए और मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने कहा कि 22 तारीख को तुझे जान से मार देंगे। इस दौरान भीड़ बढ़ी तो आरोपी बिना नंबर की बाइक पर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बरवाला। शहर के वार्ड-4 निवासी सुरेंद्र गोयल को फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुरेंद्र गोयल कस्बे के मुख्य मार्ग पर गणपति फैशन नाम से दुकान चलाता है। सुरेंद्र गोयल ने बताया कि रविवार शाम को उसके पास कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि हैलो, वह तिहाड़ जेल से नीरज बवाना गैंग का आदमी बोल रहा है। जान प्यारी है तो कल शाम तक 10 लाख रुपये तैयार रखना। कल शाम को दोबारा फोन करूंगा, नहीं तो तुझे और तेरे बच्चों को जान से मार दूंगा। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।

वहीं, गांव बधावड़ निवासी व शहर की लक्ष्मी विहार कॉलोनी में रहने वाले मा. कुलदीप सरोया से मारपीट और मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुलदीप ने कहा कि वह पेशे से गायक है और बरवाला निकाय चुनाव में उसने सभी प्रत्याशियों के लिए गाने गाए व रिकॉर्ड किए थे। उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।

सोमवार दोपहर को वह रिलायंस पेट्रोल पंप के पास था। इसी दौरान बाइक पर मुंह पर कपड़ा बांधे तीन युवक आए और मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने कहा कि 22 तारीख को तुझे जान से मार देंगे। इस दौरान भीड़ बढ़ी तो आरोपी बिना नंबर की बाइक पर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.


What do you think?

कलानौर में डंपर की टक्कर में दुकानदार व ग्राहक की मौत

ताला तोड़कर हजारों रूपये की नकदी व सामान चोरी