{“_id”:”67aa39756fbf8c8ebb0a2f2e”,”slug”:”intoxication-hollows-the-body-like-termites-bk-vasudha-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-131451-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दीमक की तरह शरीर को खोखला करता है नशा : बीके वसुधा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव शीशवाला में झांकी निकालते हुए ब्रह्माकुमारीज।
चरखी दादरी। नशा दीमक की तरह धीरे-धीरे शरीर को अंदर से खोखला करता है। इससे व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर होकर भयानक बीमारियों से पीड़ित होने लगता है। ये उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय व सरकार की ओर से संयुक्त रूप से चलाए जा रहे मेरा गांव नशामुक्त गांव अभियान के तहत गांव पिचौपा खुर्द व शीशवाला के ग्रामीणों को बीके वसुधा ने व्यक्त किए।
Trending Videos
इस दौरान परमात्मा शिव की झांकी व चित्रों के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। नशामुक्त भारत अभियान की संयोजक झोझूकलां सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति ने कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है, लेकिन, वह अपनी जवानी को बीड़ी, सिगरेट, शराब, सुल्फा, गांजा, स्मैक आदि विभिन्न प्रकार के नशे की भेंट चढ़ा रहे हैं। नशा हमारे मन की एकाग्रता को नष्ट कर कैंसर जैसी भयानक बीमारियां देता है। अभियान के दौरान नशामुक्ति नाटक का संदेश आकर्षण का केंद्र रहा।
क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा ने महाशिवरात्रि पर कहा कि परमपिता परमात्मा शिव निराकार स्वयंभू हैं। परमात्मा शिव के दिव्य ज्ञान से हम श्रेष्ठ संस्कार का निर्माण कर नशामुक्त जीवन सहज बना सकते हैं।
ब्रह्माकुमारी रितु ने लोगों को नशा छोड़ने की शपथ दिलाई और भारत के नवनिर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। साथ ही राजयोग कर इस समस्या का निदान पाने की अपील की। इस दौरान सोमबीर, पूर्व मुख्य अध्यापक विनोद सांगवान व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
[ad_2]
दीमक की तरह शरीर को खोखला करता है नशा : बीके वसुधा