in

दीपेंद्र हुड्‌डा वाले कार्यक्रम से विनेश फोगाट गैरहाजिर: उनके ही हलके में था कार्यक्रम, 2 सांसद पहुंचे थे, जींद जिले की इकलौती MLA – Jind News Chandigarh News Updates

दीपेंद्र हुड्‌डा वाले कार्यक्रम से विनेश फोगाट गैरहाजिर:  उनके ही हलके में था कार्यक्रम, 2 सांसद पहुंचे थे, जींद जिले की इकलौती MLA – Jind News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा में जींद के जुलाना से ओलिंपियन रेसलर MLA विनेश फोगाट कांग्रेसी दिग्गजों के कार्यक्रम में गैरहाजिरी से चर्चा में आ गई है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के 2 सांसद, दीपेंद्र हुड्‌डा और सतपाल ब्रह्मचारी आए हुए थे। यह कार्यक्रम विनेश फोगाट के जुलाना

.

चूंकि जींद जिले की 5 विधानसभा सीटों में विनेश कांग्रेस की इकलौती विधायक हैं। ऐसे में उनके कार्यक्रम में न आना कांग्रेसियों को भी अखर रहा है। हालांकि कार्यक्रम में न आने को लेकर विनेश फोगाट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

पंडित घासीराम कन्या गुरुकुल महिला महाविद्यालय में पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा। इस कार्यक्रम में विनेश को भी बुलाया गया था लेकिन वो नही पहुंचीं।

महिला महाविद्यालय में रखा था कार्यक्रम 12 फरवरी को जुलाना में पंडित घासीराम कन्या गुरुकुल महिला महाविद्यालय में गुरुकुल के संस्थापक स्व. घासीराम की जन्मतिथि पर 48वें वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्यातिथि के रूप में रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा और सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी को बुलाया गया था। विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर स्थानीय कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट, बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज और रिटायर्ड आईएएस हरदीप सिंह को बुलाया गया था।

कार्यक्रम को वो पोस्टर जिसमें मुख्य अतिथियों की लिस्ट में विनेश का नाम भी शामिल है।

कार्यक्रम को वो पोस्टर जिसमें मुख्य अतिथियों की लिस्ट में विनेश का नाम भी शामिल है।

दोनों सांसद और दूसरे आमंत्रित अतिथि पहुंचे इस कार्यक्रम में विनेश फोगाट को छोड़कर बाकी दोनों सांसद और विधायक इंदूराज पहुंचे हुए थे। इसके अलावा दीपेंद्र हुड्‌डा की वजह से लोकल कांग्रेसी नेताओं के अलावा पूर्व विधायक सुभाष गांगोली भी आए हुए थे। अपने ही हलके में इकलौती कांग्रेस विधायक के न पहुंचने को लेकर कार्यक्रम के आयोजक समेत दूसरे नेता कुछ भी कहने से बच रहे हैं। हालांकि कांग्रेसियों के बीच सवाल जरूर है कि कहीं विनेश ने ही कार्यक्रम से दूरी तो नहीं बनाई।

धन्यवादी दौरे के दौरन जुलाना के एक गांव में पहुंची विनेश जहां पर उन्होंने लोगों से आशिर्वाद लिया।

धन्यवादी दौरे के दौरन जुलाना के एक गांव में पहुंची विनेश जहां पर उन्होंने लोगों से आशिर्वाद लिया।

विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय विनेश कार्यक्रम से दूरी बनाने की चर्चा इसलिए भी है क्योंकि विनेश पिछले एक महीने से जुलाना सीट पर खूब सक्रिय हैं। वह गांवों के धन्यवादी दौरे कर रही हैं। रोजाना 3 से 4 गांवों में जाकर लोगों से मिल रही हैं। उनकी मुश्किलें सुनकर अधिकारियों से भी संपर्क कर रही हैं। लोकल कांग्रेसी दबी जुबान से कह रहे हैं कि 12 फरवरी को कार्यक्रम के दिन विनेश का कहीं गांव का दौरा भी नहीं था। फिर भी वह कार्यक्रम में नहीं आईं।

पहले कहा था- इस कार्यक्रम में जरूर आऊंगी आयोजकों के मुताबिक करीब 1 महीने पहले भी इसी महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था और इसमें विनेश फोगाट को मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। उस दौरान विनेश फोगाट ने कहा था कि इस कार्यक्रम में वह नहीं पहुंच पाएंगी। मगर, इसके बाद जो भी कार्यक्रम होगा, उसमें जरूर पहुंचेंगी। करीब एक माह बाद हुए कार्यक्रम में विनेश फोगाट नहीं आईं।

ये तस्वीरें 17 अगस्त 2024 की हैं जब पेरिस ओलिंपिक से बाहर होने के बाद विनेश भारत लौटीं थी। उस समय दीपेंद्र हुड्डा खुद दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश का स्वागत और उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे।

ये तस्वीरें 17 अगस्त 2024 की हैं जब पेरिस ओलिंपिक से बाहर होने के बाद विनेश भारत लौटीं थी। उस समय दीपेंद्र हुड्डा खुद दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश का स्वागत और उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे।

विधानसभा चुनावों में विनेश के प्रचार में आए थे दीपेंद्र हुड्डा विनेश फोगाट को राजनीति में लाने से लेकर चुनाव जिताने में दीपेंद्र हुड्‌डा ने खूब मेहनत की थी। विनेश पिछले साल पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम बढ़े वजन से गोल्ड मेडल मैच से चूक गईं थी। इसके बाद वह भारत लौटी तो सबसे पहले दीपेंद्र हुड्‌डा ने ही दिल्ली एयरपोर्ट पर जाकर विनेश का स्वागत किया था। दीपेंद्र उनके साथ खुली गाड़ी में गुरुग्राम तक भी आए। इसके बाद विनेश को जिताने के लिए हुड्‌डा ने चुनाव प्रचार भी किया।

तस्वीर 9 नंवबर 2024 की है जब प्रियंका गांधी के पक्ष में वोट मांगने विनेश वायनाड पहुंची थीं।

तस्वीर 9 नंवबर 2024 की है जब प्रियंका गांधी के पक्ष में वोट मांगने विनेश वायनाड पहुंची थीं।

प्रियंका गांधी को दिया था क्रेडिट, प्रचार करने भी गईं विनेश फोगाट कांग्रेस में आने के बाद प्रियंका गांधी के नजदीक पहुंच गई हैं। हरियाणा में चुनाव के वक्त प्रियंका गांधी उनके लिए प्रचार करने आईं। स्टेज पर विनेश ने अपनी पहलवानी से लेकर राजनीति तक का क्रेडिट प्रियंका को दिया था। इसके बाद जब प्रियंका ने वायनाड से लोकसभा का उपचुनाव लड़ा तो विनेश वहां प्रचार के लिए पहुंच गईं थी। जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को अपील जारी करनी पड़ी कि यहां के नेता अपने स्तर पर प्रचार करने न जाएं। इसके बाद विनेश महाराष्ट्र और दिल्ली में भी प्रचार करने गईं। महाराष्ट्र चुनाव के वक्त वह विधानसभा सेशन में नहीं आईं तो विरोधियों ने उनकी गुमशुदगी के पोस्टर तक लगा दिए थे।

[ad_2]
दीपेंद्र हुड्‌डा वाले कार्यक्रम से विनेश फोगाट गैरहाजिर: उनके ही हलके में था कार्यक्रम, 2 सांसद पहुंचे थे, जींद जिले की इकलौती MLA – Jind News

10-man Real Madrid draws at Osasuna after Bellingham red card for cursing at the referee Today Sports News

10-man Real Madrid draws at Osasuna after Bellingham red card for cursing at the referee Today Sports News

पंजाब में तीन नगर परिषदों के चुनाव 2 मार्च को:  स्टेट इलेक्शन कमीशन ने जारी किया शेडयूल, हाईकोर्ट में पहुंचा था मामला – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में तीन नगर परिषदों के चुनाव 2 मार्च को: स्टेट इलेक्शन कमीशन ने जारी किया शेडयूल, हाईकोर्ट में पहुंचा था मामला – Punjab News Chandigarh News Updates