in

दीपिका कक्कड़ ने करवाया मैमोग्राफी टेस्ट, लेफ्ट ब्रेस्ट में थे लिम्फ नोड्स, पिलाना बंद किया बेटे रुहान को दूध Latest Entertainment News

दीपिका कक्कड़ ने करवाया मैमोग्राफी टेस्ट, लेफ्ट ब्रेस्ट में थे लिम्फ नोड्स, पिलाना बंद किया बेटे रुहान को दूध Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. सर्जरी और ट्रीटमेंट के बाद उन्होंने मैमोग्राफी टेस्ट करवाया. शोएब इब्राहिम के व्लॉग में उन्होंने हेल्थ इशुज और टेस्ट्स के रिजल्ट बताए.

दीपिका कक्कड़ ने मैमोग्राफी टेस्ट करवाया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ms.dipika)

हाइलाइट्स

  • दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं.
  • दीपिका ने मैमोग्राफी टेस्ट करवाया, लिम्फ नोड्स गायब हो गए.
  • दीपिका ने बेटे रुहान को दूध पिलाना बंद किया.
मुंबई. ‘ससुराल सिमर का’ से रातों रात स्टार बनीं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने स्टेज 2 के लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. हाल में उन्होंने सर्जरी करवाई और ट्रीटमेंट की का प्रोसेज जारी है. इस बीच दीपिका ने एक मैमोग्राफी टेस्ट भी करवाया है. अभिनेत्री ने अपने पति शोएब इब्राहिम के व्लॉग में इन टेस्ट्स के पीछे का कारण बताया है. दरअसल, ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेने के बाद दीपिका को कई तरह हेल्थ इशुज हुए. उनकी हेल्थ में कई उतार-चढ़ाव आए. उन्हें अपने बाएं कंधे में तेज दर्द की वजह से कुकिंग रियलिटी शो छोड़ना पड़ा.

दीपिका कक्कड़ को पहले ही मैमोग्राफी टेस्ट कराने की सलाह दी गई थी. लेकिन अचानक स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चलने के बाद कई और टेस्ट करवाए और कंधे के टेस्ट को टालना पड़ा. अब एक नए व्लॉग में, दीपिका ने टेस्ट्स के पीछे की वजह और उनके रिजल्ट भी बताए. उन्होंने कहा, “पिछले कुछ समय से मेरी सेहत बहुत ऊपर-नीचे रही है, जनवरी से जब मेरे बाएं कंधे में दर्द शुरू हुआ था, तो उस समय भी कुछ समझ नहीं पाए थे.”

दीपिका कक्कड़ की हेल्थ इशुज की वजह से हुई टेस्ट में देरी

दीपिका कक्कड़ ने आगे कहा, “सर्जरी को अभी लगभग 1.5 महीने हो गए हैं और वैसा दर्द फिर से नहीं हुआ है. तो इसलिए हमने उस समय जो मैमोग्राफी की थी तो डॉक्टर ने कहा था कि कुछ खराब नहीं लग रहा है पर एक सेफ साइड में हम इसे 3 महीने में रिपीट करेंगे लेकिन 3 महीने की जगह ज्यादा वक्त हो गया. मेरी हेल्थ इशुज की वजह से.”

दीपिका कक्कड़ ने रुहान का दूध छुड़ाया

दीपिका कक्कड़ ने वीडियो में आगे बताया कि उन्होंने अचानक रुहान को दूध छुड़ाया. हालांकि उन्होंने दूध बनने को रोकने के लिए गोलियां ली थीं, फिर भी उन्हें कुछ असुविधा और हल्का दर्द महसूस हुआ. उन्होंने सोचा कि कोई जोखिम नहीं लेना चाहिए और बिना देरी के इसे चेक करवाने का फैसला किया.

क्या होता है मैमोग्राफी टेस्ट

शोएब इब्राहिम ने बताया कि मैमोग्राफी हो चुकी है और रिजल्ट ठीक हैं. उन्होंने यह भी बताया कि लिम्फ नोड्स अपने आप गायब हो गए हैं. दीपिका ने आगे बताया कि जब उन्होंने जनवरी 2025 में मैमोग्राफी की थी, तो लिम्फ नोड्स का साइज बढ़ गया था. उन्होंने कहा कि अब लिम्फ नोड्स नॉर्मल हैं. बता दें, मैमोग्राफी एक ब्रेस्ट कैंसर की का पता लगाने के लिए एक खास तरह का एक्स-रे होता है.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

दीपिका कक्कड़ ने करवाया मैमोग्राफी टेस्ट, लेफ्ट ब्रेस्ट में थे लिम्फ नोड्स

[ad_2]
दीपिका कक्कड़ ने करवाया मैमोग्राफी टेस्ट, लेफ्ट ब्रेस्ट में थे लिम्फ नोड्स, पिलाना बंद किया बेटे रुहान को दूध

एसिडिटी कम करने के 6 तरीके, सुबह फ्रेश होने में नहीं होगी दिक्कत Health Updates

एसिडिटी कम करने के 6 तरीके, सुबह फ्रेश होने में नहीं होगी दिक्कत Health Updates

Gurugram News: जिले में आने लगे कांवड़िए, नहीं है सुरक्षा के इंतजाम  Latest Haryana News

Gurugram News: जिले में आने लगे कांवड़िए, नहीं है सुरक्षा के इंतजाम Latest Haryana News