[ad_1]
Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अपने फेवरेट सेलेब्स को कुकिंग करता देख फैंस बहुत खुश होते हैं. उनके फेवरेट सेलेब्स इंटरनेशनल लेवल की डिशेज बनाने लगे हैं जिन्हें जजेस फराह खान, शेफ रणवीर बराड़ और विकास खन्ना टेस्ट करते हैं. शो में सेमी फिनाले चल रहा है. जिसमें गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, फैजु ने अपनी जगह बना ली है. अब एक कंटेस्टेंट को वापस लाने की मांग लोग कर रहे हैं. अगर आप सोच रहे हैं वो दीपिका कक्कड़ हैं तो ये नहीं है.
कंधे में चोट लगने की वजह से दीपिका कक्कड़ को शो को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा. उनके बाद शो से एलिमिनेशन हो रहे हैं. मंगलवार को उषा ताई का एलिमिनेशन भी हो गया है. उषा ताई को फैंस बहुत मिस कर रहे हैं.
इस कंटेस्टेंट को चाहते हैं वापस
शो के प्रोमो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि उषा ताई को वापस लेकर आओ. एक ने लिखा- वी मिस उषा ताई, उन्हें वापस ले लाओ. शो में उषा ताई और अर्चना की लड़ाई को लोग बहुत मिस करने वाले हैं. अर्चना के अलावा उषा ताई की लड़ाई राजीव से भी हुआ करती थी. जिसे देखने के लिए लोग अब बहुत मिस करेंगे.
प्रोमो में जजेस उषा ताई को बो डाउन करते नजर आ रहे हैं. उषा ताई की डिश की हमेशा से तारीफ हुई है. वो अपनी डिश को हमेशा एक इंडियन टच देती हैं जिसकी वजह से उनकी डिश हमेशा बाकियों से अलग होती थी.

जल्द ही सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को उनका विनर मिल जाएगा. अब देखना होगा ये ट्रॉफी कौन अपने घर लेकर जाएगा. निक्की तंबोली और गौरव खन्ना का नाम सामने आ रहा है. अब शो के फिनाले में ही पता चलेगा आखिर इसे कौन जीतता है.

[ad_2]
दीपिका कक्कड़ नहीं इस कंटेस्टेंट को शो में वापस चाहते हैं फैंस, कर दी है डिमांड