[ad_1]
Last Updated:
दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 कैंसर से जंग लड़ रही हैं. हाल ही में उनके लिवर से टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर निकाला गया. बेटी को तकलीफ में देख उनकी मां और पापा दोनों दुखी हैं. मम्मी के स्पेशल मैसेज के बाद दिप्पी ने अपने…और पढ़ें
सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ से मिलने के लिए उनके पिता उनके घर पहुंचे. फोटो साभार-वीडियो ग्रैब
हाइलाइट्स
- दीपिका कक्कड़ की पापा से इमोशनल मुलाकात.
- नाती रुहान के लिए सेब लेकर आए नाना.
- दीपिका की रिकवरी अभी जारी.
जब तक मैं उसे अपनी आंखों से देख नहीं लूंगा, मुझे चैन…
दीपिका ने बताया कि उनके पापा अस्पताल में भी मिलने आए थे और घर आने के बाद भी उनसे मिलने पहुंचे. लेकिन उस दौरान दीपिका की तबीयत इतनी ठीक नहीं थी कि वो कोई व्लॉग शूट कर सकें. अब जब वो थोड़ा बेहतर महसूस कर रही हैं, तो उन्होंने इस खास मुलाकात को शेयर किया. उन्होंने व्लॉग में शेयर किया, ‘तो आज भी पापा आए हैं, पापा पहले भी मिलने आए थे और अस्पताल में भी पर मैं उस वक्त रिकवरी फेज में थी, तो वीडियो नहीं बना पाई. आज पहली बार हम दोनों ने शांति से बैठकर बातचीत की. अस्पताल में भी पापा ने कहा था कि जब तक मैं उसे अपनी आंखों से देख नहीं लूंगा, मुझे चैन नहीं मिलेगा.’
‘मां-बाप अपने बच्चों को तकलीफ में नहीं देख सकते’
दीपिका ने आगे बताया कि उनके पापा उनके बेटे रूहान के लिए सेब लेकर आए और उन्होंने दीपिका के पति शोएब इब्राहिम के पापा से भी मुलाकात की. उनके व्लॉग में उनके पापा ने कहा- माता-पिता और बच्चों का रिश्ता बहुत खास होता है. मां-बाप अपने बच्चों को तकलीफ में नहीं देख सकते. दीपिका ने पापा की बातों पर हामी भरते हुए कहा- ‘हां… इस चीज को मैं अब बहुत अच्छे से समझ सकती हूं’. उनके पिता ने उनकी हिम्मत की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत बहादुर हैं और इस मुश्किल दौर को पार कर लेंगी. दीपिका ने जवाब में कहा कि उनकी रिकवरी में उनके परिवार के प्यार और दुआओं का बड़ा योगदान है.
‘हम दोनों की आंखों से आंसू बह निकले’
फैंस कर रहे ही दीपिका के लिए दुआ
दीपिका अभी भी अपने ट्रीटमेंट से उभर रही हैं, लेकिन परिवार के साथ वक्त बिताकर वह खुश हैं. फैंस दीपिका की इस वीडियो को देख भावुक हो रहे हैं और साथ ही उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
[ad_2]
दीपिका कक्कड़ की सर्जरी के बाद बेटी मिलने पहुंचे पापा, तकलीफ देख टूटे, बोलीं- हम दोनों फूट-फूट कर रोने लगे…