in

दीपिका कक्कड़ का ट्यूमर सर्जरी के बाद पहला वीडियो आया सामने, खुद बताया कैसी है तबीयत Latest Entertainment News

दीपिका कक्कड़ का ट्यूमर सर्जरी के बाद पहला वीडियो आया सामने, खुद बताया कैसी है तबीयत Latest Entertainment News

[ad_1]

Dipika Kakar First Vlog After Surgery: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को सेकेंड स्टेज लिवर कैंसर डिटेक्ट हुआ था. ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस की 14 घंटे की सर्जरी हुई जिसकी वजह से वे तीन दिन तक आईसीयू में थीं. दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने पहले एक्ट्रेस का हेल्थ अपटेड देते हुए बताया था कि वे आईसीयू से बाहर आ गई हैं. वहीं अब खुद दीपिका ने व्लॉग के जरिए अपना हेल्थ अपडेट दिया है.

शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर हॉस्पिटल से नया व्लॉग शेयर किया है. इसमें पहले वे खुद दीपिका कक्कड़ की तबीयत के बारे में बताते नजर आते हैं. वे बताते हैं कि एक्ट्रेस अब नॉर्मल डाइट लेने लगी हैं और उनकी तबीयत अब काफी बेहतर है. इसके बाद शोएब दीपिका को दिखाते हैं जिसके बाद एक्ट्रेस दुआओं के लिए फैंस का शुक्रिया अदा करती दिखाई देती हैं.

दीपिका कक्कड़ ने फैंस को कहा ‘थैंक्यू’
दीपिका कक्कड़ कहती हैं- ‘मैं करूंगी आपसे आराम से बात, बस इस वक्त इतना ही बोलूंगी कि आप लोगों ने बहुत दुआएं की है. उसके लिए बहुत बहुत दिल से थैंक्यू. बहुत बहुत थैंक्यू. हॉस्पिटल में भी मुझे हॉस्पिटल के स्टाफ, सिस्टर्स कहां-कहां से आके कह रहे हैं कि मैं हूं, तो मैम आप ठीक हो जाओगे, मैम आप ठीक हो जाओगे. दूसरे पेशेंट्स के रिश्तेदार जो पेशेंट्स यहां थे उनके वो कह रहे हैं कि हम दुआ कर रहे हैं आपके लिए. आप भी ठीक हो जाओगे. मतलब उनके खुद के किसी की बेटी, किसी के पापा हैं. बाकी वो मेरे लिए भी दुआ कर रही हैं.’

दीपिका कक्कड़ का ट्यूमर सर्जरी के बाद पहला वीडियो आया सामने, खुद बताया कैसी है तबीयत

दीपिका कक्कड़ ने शेयर किया अपना हेल्थ अपडेट
दीपिका आगे कहती हैं- ‘ये सारी चीजें बहुत बहुत मायने रखती हैं, तो उसके लिए बहुत थैंक्यू दिल से. अल्हम्दुलिल्लाह मैं अब बहुत-बहुत बेहतर महसूस कर रही हूं. बहुत अच्छे से रिकवरी हो रही है. बीच में कफ ने पकड़ लिया था. जैसे शोएब ने बताया तो उसमें बहुत हालत खराब हो गई थी. क्योंकि इस पूरे हिस्से में स्टिचेस है तो वो बहुत ज्यादा स्ट्रेन पड़ रहा था. लेकिन अभी बहुत बेहतर हूं और बस बाकी आराम से बात करूंगी.’

[ad_2]
दीपिका कक्कड़ का ट्यूमर सर्जरी के बाद पहला वीडियो आया सामने, खुद बताया कैसी है तबीयत

Rahul’s moment of reckoning in Engla Today Sports News

Rahul’s moment of reckoning in Engla Today Sports News

सोनम रघुवंशी केस के बाद घबराकर दरवाजा खोलकर बाहर भागा सुपरस्टार, मीम की दुनिया में मचा बवाल Latest Entertainment News

सोनम रघुवंशी केस के बाद घबराकर दरवाजा खोलकर बाहर भागा सुपरस्टार, मीम की दुनिया में मचा बवाल Latest Entertainment News