in

दीपक चाहर ने MSD को किया स्लेज, तो माही ने मारा बैट; देखें वायरल वीडियो Today Sports News

दीपक चाहर ने MSD को किया स्लेज, तो माही ने मारा बैट; देखें वायरल वीडियो Today Sports News

[ad_1]

MS Dhoni Hits Deepak Chahar: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया. इस तरह ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया. वहीं, इस मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के महेन्द्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियंस के दीपक चाहर के बीच याराना देखने को मिला. दरअसल, जब माही बैटिंग करने आए तो दीपक चाहर दोस्ताना अंदाज में स्लेज करने लगे, लेकिन माही कहां रुकने वाले थे… जब मैच खत्म हुआ और दोनों टीमों के प्लेयर्स हाथ मिला रहे थे, तो उस वक्त माही ने हंसते हुए दीपक चाहर को बैट मारा.

#

माही ने दीपक चाहर को मारा बैट

बहरहाल, सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी और दीपक चाहर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, इस मैच में माही को महज 2 गेंद खेलने का मौका मिला. जिस पर वह कोई रन नहीं बना सके. दपीक चाहर ने बल्लेबाजी में 15 गेंदों पर 28 रन नॉटआउट बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में 18 रन देकर 1 विकेट लिए.

ऐसा रहा चेन्नई सुपर किंग्स-मुंबई इंडियंस मैच का हाल

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रनों का स्कोर बनाया. मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 25 गेंदों पर 31 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 29 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के 155 रनों के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 65 रन नॉटआउट बनाए. इसके अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने26 गेंदों पर 53 रन बनाए.

ये भी पढ़ें-

#

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले LSG को बड़ा झटका, वापसी से पहले फिर चोटिल हुआ यह बॉलर



[ad_2]
दीपक चाहर ने MSD को किया स्लेज, तो माही ने मारा बैट; देखें वायरल वीडियो

गुरु की भक्ति से मिलते हैं सुपरिणाम : मुनि प्रणम्य सागर  Latest Haryana News

गुरु की भक्ति से मिलते हैं सुपरिणाम : मुनि प्रणम्य सागर Latest Haryana News

Rewari News: आईजीयू में शुरू की नैक की तैयारी  Latest Haryana News

Rewari News: आईजीयू में शुरू की नैक की तैयारी Latest Haryana News