दिसंबर में कोर सेक्टर की ग्रोथ 7.4% के 3 महीने के उच्च स्तर पर


नई दिल्ली: आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कोयला, उर्वरक, इस्पात और बिजली खंडों के बेहतर प्रदर्शन पर आठ बुनियादी ढांचा क्षेत्रों का उत्पादन दिसंबर 2022 में तीन महीने के उच्च स्तर 7.4 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष के इसी महीने में 4.1 प्रतिशत था। मंगलवार को।

हालांकि, पिछले साल दिसंबर में कच्चे तेल का उत्पादन 1.2 प्रतिशत कम हुआ। नवंबर 2022 में आठ प्रमुख क्षेत्रों का उत्पादन 5.7 प्रतिशत बढ़ा।

आठ बुनियादी ढांचा क्षेत्रों – कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली – की विकास दर इस वित्त वर्ष अप्रैल-दिसंबर में 8 प्रतिशत रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 12.6 प्रतिशत थी। . (ये भी पढ़ें: जीरो इंट्रेस्ट पर लोन लेने का सुनहरा मौका! बिना गारंटी के लोन देती है यह सरकारी योजना)

एक साल पहले की तुलना में दिसंबर 2022 में कोयले के उत्पादन में 11.5 प्रतिशत, उर्वरक में 7.3 प्रतिशत, स्टील में 9.2 प्रतिशत और बिजली में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

कोर सेक्टर या प्रमुख बुनियादी ढांचा उद्योग, जिनका औद्योगिक उत्पादन के समग्र सूचकांक (आईआईपी) में 40.27 प्रतिशत भार है, का भी औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर असर पड़ता है।

.


What do you think?

केंद्रीय बजट 2023-24: बजट दस्तावेज़ कैसे डाउनलोड करें?

ICC Rankings : टीम इंडिया ने किया कमाल कारनामा, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का जलवा