in

दिसंबर के बचे 15 दिनों में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, अगले हफ्ते ही दो बैंक हॉलिडे आ रहे तो जान लें Business News & Hub

दिसंबर के बचे 15 दिनों में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, अगले हफ्ते ही दो बैंक हॉलिडे आ रहे तो जान लें Business News & Hub

[ad_1]

Bank Holiday: साल 2024 का अंत होने वाला है और साल 2025 का आगाज होने में केवल 15 दिन बचे हैं. इस साल के आखिरी महीने दिसंबर में बैंकों में 17 छुट्टियां शेड्यूल्ड थीं और इसमें भी आधी छुट्टियों पूरी भी हो चुकी हैं. अब आने वाले 15 दिनों में आपको काफी प्लान बनाकर अपने बैंक के कामकाज कराने होंगे. देश के कई बैंकों में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तारीखों पर बैंक अवकाश रहेंगे. 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर साल बैंकों के अवकाश का ऐलान कर देता है और हर महीने की छुट्टियों का विवरण इसमें होता है. आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट के आधार पर आप यहां जान सकते हैं कि बैंकों में दिसंबर के आने वाले दिनों में कब-कब छुट्टी रहने वाली है.-

जानिए किस दिन और किस तारीख पर बैंकों में रहेंगी छुट्टियां

18 दिसंबर यानी बुधवार को यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर मेघालय में बैंक बंद.

19 दिसंबर यानी गुरुवार को गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर गोवा में बैंक बंद.

24 दिसंबर यानी गुरुवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.

25 दिसंबर यानी बुधवार को क्रिसमस के अवसर पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे. 

26 दिसंबर यानी गुरुवार को क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण कुछ राज्यों में बैंक अवकाश.

27 दिसंबर यानी शुक्रवार को क्रिसमस के जश्न के आयोजन पर कहीं-कहीं बैंक बंद हैं

30 दिसंबर यानी सोमवार को यू कियांग नांगबाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद.

31 दिसंबर यानी मंगलवार को नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग के चलते मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद.

इसके अलावा साप्ताहिक अवकाश भी हैं

दिसंबर में बाकी बचे रविवार के दिन यानी 22, 28, 29 दिसंबर को साप्ताहिक छुट्टी यानी शनिवार-रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.

वित्तीय कामकाज के लिए और भी कई ऑप्शन्स मौजूद

अपने वित्तीय कामकाज के लिए आपके पास बैंकों में फिजिकल विजिट के अलावा भी कई ऑप्शन्स हैं जैसे आप नेटबैंकिंग यूज कर सकते हैं और फोन बैंकिंग के जरिए भी अपने वित्तीय काम पूरे कर सकते हैं. आपके पास ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई का भी ऑप्शन है और इसके जरिए पैसे भेज भी सकते हैं और मंगा भी सकते हैं.

ये भी पढ़ें

UPI: यूपीआई पर वित्त मंत्रालय ने जारी किया नया डेटा, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की ये बात नहीं जानते होंगे आप

[ad_2]
दिसंबर के बचे 15 दिनों में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, अगले हफ्ते ही दो बैंक हॉलिडे आ रहे तो जान लें

Rohtak News: सोलापुर विवि को हराकर एमडीयू ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश  Latest Haryana News

Rohtak News: सोलापुर विवि को हराकर एमडीयू ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश Latest Haryana News

Trump appoints longtime foreign policy adviser Richard Grenell to serve as special missions envoy Today World News

Trump appoints longtime foreign policy adviser Richard Grenell to serve as special missions envoy Today World News