[ad_1]
Last Updated:
रामानंद सागर की महाकाव्य ‘रामायण’ के हर किरदार को बेशुमार लोकप्रियता मिली थी. अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी सहित हर किरदार लोगों के दिलों में बस गया था. रामायण में खलनाखिका की भूमिका में नजर आई एक्ट्रेस रेनू धारीवाल को भी जबरदस्त पहचान मिली थी. वो रामायम में सूर्पणखा के अहम किरदार में नजर आईं थीं जिसकी वजह से पूरा युद्ध हुआ. लेकिन एक्ट्रेस अपनी लोकप्रियता को भुना नहीं पाईं और वो ग्लैमर और एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गईं.
नई दिल्ली. 38 साल पहले दूरदर्शन पर महाकाव्य ‘रामायण’ आई थी. रामानंद सागर की रामायण ने कई एक्टर्स के करियर को नई दिशा दी. इसमें हर कलाकार कुछ ऐसे रच बस गया था कि लोग ये मानने लगे थे कि जैसे वही इंसान साक्षात वो किरदार हो. शो में राम, सीता और लक्ष्मण के किरदार में नजर आए अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी को दर्शक सच में भगवान का स्वरूप मानने लगे थे. इसमें खलनायिका सुर्पणखा का किरदार अदा कर एक्ट्रेस रेनू धारीवाल ने भी घर-घर में पहचान बनाई थी, लेकिन वो इंडस्ट्री में इस लोकप्रियता को भुना नहीं पाईं और पर्दे से दूर हो गईं.
रेनू धारीवाल के मन में बचपन से ही एक्ट्रेस बनने की चाह थी. वो आंखों में एक्ट्रेस बनने का सपना लिए अपने घर से भागकर मुंबई आई थीं. एक्ट्रेस ने पिता की मर्जी और पाबंदियों के खिलाफ जाकर अपने सपनों को सच करने की ठानी और आंखों में ढेर सारे सपने लिए वो मुंबई पहुंच गईं. उनका जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ जिसका ग्लैमर और एक्टिंग की दुनिया से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन एक्ट्रेस की मां बंगाली थीं और थिएटर की शौकीन थीं. मां की मदद से ही रेनू ने इंडस्ट्री का सफर तय किया.
नाटक में देखते ही रामानंद सागर ने कर लिया था सेलेक्शन
उन्होंने मुंबई आकर एक्टिंग क्लास में एडमिशन लिया और इत्तेफाक ऐसा कि एक्ट्रेस की क्लास में ही गोविंदा भी पढ़ते थे. एक नाटक के दौरान एक्ट्रेस ने महज 20-22 साल की उम्र में गोविंदा की मां का किरदार अदा किया था जो देखकर रामानंद सागर उनके फैन हो गए थे. वो रेनू की एक्टिंग के कायल हो गए थे कि कैसे छोटी सी उम्र में वो इतना मंझा हुआ और परिपक्व किरदार निभा रही हैं. नाटक में देखकर रामानंद सागर ने उन्हें रामायण में कास्ट कर लिया था.
View this post on Instagram
[ad_2]
दिव्या-डिंपल के साथ काम कर चुकी हैं ‘सूर्पणखा’, ‘रामायण’ के मिले 30 हजार, अचानक हुईं गायब, अब करती हैं ये काम
