in

दिव्यांशु बुद्धिराजा आज बंधेंगे शादी के बंधन में: नाडा साहिब गुरुद्वारे में होगा आनंद कारज, शाम को रिसेप्शन में CM सहित बड़े चेहरे करेंगे शिरकत – Karnal News Chandigarh News Updates

दिव्यांशु बुद्धिराजा आज बंधेंगे शादी के बंधन में:  नाडा साहिब गुरुद्वारे में होगा आनंद कारज, शाम को रिसेप्शन में CM सहित बड़े चेहरे करेंगे शिरकत – Karnal News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मंहदी की रस्म के दौरान दिव्यांशु व उनकी पत्नी।

हरियाणा की राजनीति में करनाल लोकसभा सीट से चर्चा में आए कांग्रेस नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा की शादी आज यानी 25 अगस्त को होगी। यह शादी सिर्फ एक पारिवारिक समारोह नहीं बल्कि हरियाणा की राजनीति का भी बड़ा आयोजन बन गया है। दिव्यांशु कांग्रेस टिकट पर पूर्व

.

अब उनकी शादी के मौके पर सत्ता और विपक्ष दोनों दलों के बड़े-बड़े नेता एक साथ नजर आ सकते है। सुबह 10:30 बजे पंचकूला के ऐतिहासिक श्री नाडा साहिब गुरुद्वारे में डॉ. आयना गिल के साथ सिख रीति-रिवाजों से आनंद कारज होगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे पोस्ट-सेरेमनी लंच और रात को पंचकूला के निजी मैरिज पैलेस में भव्य रिसेप्शन रखा गया है।

शादी के कार्ड की फोटो।

कार्यक्रम में होंगे सियासी हस्तियों के जमावड़े इस शादी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहर लाल, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा, विधायक और पूर्व विधायक शामिल होने की उम्मीद है। दिव्यांशु ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित हरियाणा के बड़े नेताओं को न्योता भेजा हुआ है।

अब तक की रस्मों में झलकी शानो-शौकत विवाह से पहले ही कई रस्में पूरी हो चुकी हैं। 19 अगस्त को घरौंडा की नई अनाज मंडी में शादी को लेकर एक विशेष पार्टी हुई थी, जिसमें सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कई वरिष्ठ नेता व करनाल लोकसभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। 23 अगस्त को पंचकूला में सुखमणि साहिब पाठ का आयोजन हुआ। इसके बाद शाम 7 बजे पंचकूला के रोश हाबर में मेहंदी सेरेमनी हुई।

इस मौके की तस्वीरें दिव्यांशु ने सोशल मीडिया पर साझा की, जिनमें वे और आयना नए लुक में नजर आए। 24 अगस्त को सुबह 11 बजे हल्दी सेरेमनी और शाम 7 बजे रिंग सेरेमनी हुई। अब 25 अगस्त को शादी की मुख्य रस्में होंगी। सुबह आनंद कारज, दोपहर को लंच और शाम को भव्य रिसेप्शन में बड़ी संख्या में मेहमान जुटेंगे।

दिव्यांशु के साथ उनकी पत्नी व दोस्त की फोटो।

दिव्यांशु के साथ उनकी पत्नी व दोस्त की फोटो।

कौन हैं दिव्यांशु की होने वाली दुल्हन डॉ. आयना गिल

दिव्यांशु की दुल्हन बनने वाली डॉ. आयना गिल पेशे से डेंटिस्ट हैं। उन्होंने पंजाब से बीडीएस और हिमाचल प्रदेश से एमडीएस की पढ़ाई की है। वह माता-पिता की इकलौती बेटी हैं। उनके पिता डॉ. अमरदीप सिंह गिल चंडीगढ़ में अपना क्लिनिक चलाते हैं, जबकि मां गिन्नी दुग्गल मोहाली में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के पद पर कार्यरत हैं। चंडीगढ़ और मोहाली में आयना का परिवार शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में एक सम्मानित पहचान रखता है।

27 मई को हुई थी पहली मुलाकात, रिश्ता हुआ पक्का यह रिश्ता अरेंज मैरिज है। दिव्यांशु ने बताया कि शादी की बात सबसे पहले एक करीबी रिश्तेदार ने चलाई थी। इसके बाद 27 मई को दोनों परिवारों की पहली मुलाकात एक विवाह समारोह में हुई। उसी मुलाकात में ही परिवारों को एक-दूसरे की सोच और संस्कार पसंद आए और रिश्ता आगे बढ़ गया। कुछ ही समय में बात पक्की हो गई।

शादी से पहले कार्यक्रम में शामिल सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा।

शादी से पहले कार्यक्रम में शामिल सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा।

चंडीगढ़ में हुई थी सगाई 8 जून को चंडीगढ़ में सगाई का आयोजन किया गया। इसमें दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे। इस दौरान दिव्यांशु और आयना ने एक जैसी रंग और डिजाइन की ड्रेस पहनकर सबका ध्यान खींचा। दिव्यांशु ने कुर्ते पर हाफ जैकेट पहनी थी और आयना पारंपरिक सूट-सलवार में नजर आईं। सगाई के बाद ही शादी की तारीख तय हो गई और परिवारों ने तैयारियां शुरू कर दीं।

दिव्यांशु का परिवार और सियासी सफर गोहाना के रहने वाले दिव्यांशु के परिवार में पिता लाजपत राय, बड़े भाई हिमांशु बुद्धिराजा, भाभी और दो भतीजे शामिल हैं। उनके भाई हिमांशु की शादी हांसी के एक परिवार में हुई है और वे गोहाना स्थित पंजाब नेशनल बैंक में क्लर्क हैं। दिव्यांशु की मां कुसुम लता का वर्ष 2022 में कोविड महामारी के दौरान निधन हो गया था। इससे परिवार को गहरा आघात पहुंचा। उनके पिता लाजपत राय रोहतक कमिश्नर ऑफिस से रिटायर्ड हैं।

डॉ. आयना गिल

डॉ. आयना गिल

राजनीति की शुरुआत दिव्यांशु ने यूथ कांग्रेस से की थी और वे प्रदेश अध्यक्ष भी बने। उन्हें असली पहचान तब मिली जब उन्होंने करनाल लोकसभा सीट से पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ा। इस चुनाव में उन्होंने बड़ी सियासी बहस को जन्म दिया और चर्चा का केंद्र बने।

आज राजनीति और परंपरा का होगा संगम आज का दिन न केवल दिव्यांशु और आयना के लिए खास होगा, बल्कि हरियाणा की राजनीति के लिए भी यादगार रहेगा। सुबह नाडा साहिब गुरुद्वारे में आनंद कारज की रस्म पूरी होगी, दोपहर को पोस्ट-सेरेमनी लंच होगा और शाम को निजी मैरिज पैलेस में रिसेप्शन होगा। इस मौके पर सत्ता और विपक्ष दोनों के नेता एक साथ नजर आ सकते और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देंगे।

यहां देखें कुछ फोटो…

डॉ. आयना गिल

डॉ. आयना गिल

डॉ. आयना गिल और बुद्धिराजा

डॉ. आयना गिल और बुद्धिराजा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शादी का निमंत्रण देते बुद्धिराजा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शादी का निमंत्रण देते बुद्धिराजा।

[ad_2]
दिव्यांशु बुद्धिराजा आज बंधेंगे शादी के बंधन में: नाडा साहिब गुरुद्वारे में होगा आनंद कारज, शाम को रिसेप्शन में CM सहित बड़े चेहरे करेंगे शिरकत – Karnal News

Hisar News: तकनीकी खामी से दिल्ली-हिसार से अयोध्या की फ्लाइट रद्द, यात्रियों ने भुगती परेशानी  Latest Haryana News

Hisar News: तकनीकी खामी से दिल्ली-हिसार से अयोध्या की फ्लाइट रद्द, यात्रियों ने भुगती परेशानी Latest Haryana News

Emergency fund lapses Business News & Hub

Emergency fund lapses Business News & Hub