in

दिव्यांका त्रिपाठी ने पति विवेक संग शेयर की तस्वीर, बताया ‘खूबसूरत रिश्ते का राज’ Latest Entertainment News

दिव्यांका त्रिपाठी ने पति विवेक संग शेयर की तस्वीर, बताया ‘खूबसूरत रिश्ते का राज’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Divyanka and Vivek Shared a Sweet Moment Online: टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते की खूबसूरत बातें शेयर की. दोनों ने बताया कि वे एक-दूसरे को नए सिरे से जानने और अपने रिश्ते को और मजबूत करने के दौर से गुजर रहे हैं. दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर अपनी और विवेक के साथ हाल की आउटिंग की तस्वीरें भी शेयर की.

दिव्यांका ने शेयर की गई तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “एक आउटिंग… ऐसी कई साधारण मुलाकातें हमारे रिश्ते को और गहरा करती हैं, हमें अलग तरह से बात करने और एक-दूसरे को फिर से जानने का मौका देती हैं. यही खूबसूरत रिश्ते का राज है.”


रोमांटिक पलों की तस्वीरें 

तस्वीरों में दिव्यांका और विवेक रोमांटिक अंदाज में नजर आए. एक तस्वीर में दोनों खुशी से एक साथ पोज दे रहे हैं, जबकि दूसरी पोस्ट में दिव्यांका ने खाने की झलक और अपनी कुछ अकेली तस्वीरें भी शेयर की.

अलग होने वाली अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी 

हाल ही में इस जोड़े के अलगाव की अफवाहें उड़ी थीं, जब विवेक को मुंबई एयरपोर्ट पर एक अनजान लड़की के साथ देखा गया. हालांकि, विवेक ने इन अफवाहों पर मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए इसका खंडन किया था. मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वह ऐसी खबरों को पढ़कर अपना मनोरंजन करते हैं और उन्हें बस पॉपकॉर्न की जरूरत पड़ती है.

दिव्यांका और विवेक की शादी 8 जुलाई 2016 को हुई थी. दोनों की मुलाकात ‘ये है मोहब्बतें’ के सेट पर हुई थी. इस जोड़े ने साल 2017 में टीवी शो ‘नच बलिए’ के 8वें सीजन में हिस्सा लिया था. दिव्यांका और विवेक इस सीजन के विजेता थे.


वहीं, दिव्यांका के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2006 में ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से शुरुआत की थी, जबकि विवेक ने साल 2013 में ‘ये है आशिकी’ से डेब्यू किया. विवेक ‘ये है मोहब्बतें’, ‘कयामत की रात’ और ‘कवच’ जैसे शो में नजर आए.

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

दिव्यांका हाल ही में वेब सीरीज ‘द मैजिक ऑफ शिरी’ में दिखीं, जिसमें उन्होंने एक गृहिणी की भूमिका निभाई, जो जादूगर बनने का सपना देखती है. यह सीरीज जियोसिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है.



[ad_2]
दिव्यांका त्रिपाठी ने पति विवेक संग शेयर की तस्वीर, बताया ‘खूबसूरत रिश्ते का राज’

शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर बनाया सबसे बड़ा स्कोर, विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड Today Sports News

शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर बनाया सबसे बड़ा स्कोर, विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड Today Sports News

गिल के 269 रन, फिर आकाशदीप की गेंदों ने उगली आग, जडेजा-सुंदर भी चमके; पढ़ें दूसरे दिन क्या-क्या Today Sports News

गिल के 269 रन, फिर आकाशदीप की गेंदों ने उगली आग, जडेजा-सुंदर भी चमके; पढ़ें दूसरे दिन क्या-क्या Today Sports News