in

दिव्यांका त्रिपाठी ने डेंगू होने पर पिया इस पत्ते का जूस, जानें ये प्लेटलेट्स बढ़ाने में कितना Health Updates

दिव्यांका त्रिपाठी ने डेंगू होने पर पिया इस पत्ते का जूस, जानें ये प्लेटलेट्स बढ़ाने में कितना Health Updates

[ad_1]

Priyanka Tripathi Dengue : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी डेंगू से पीड़ित हैं, उनके पति और अभिनेता विवेक दहिया ने अपने फैंस को इस बात की जानकारी एक YouTube वीडियो में दी. उन्होंने इस वीडियो में शेयर किया कि दिव्यांका ने अपने प्लेटलेट काउंट को बढ़ाने के लिए पपीते के पत्तों का जूस सेवन किया है.

इस ब्लॉक में उनके हसबैंड ने कहा कि जह से दिव्यांका के डेंगू होने की खबर सामने आई है, तब से उनके फैंस मुझे डेंगू से जल्दी रिकवर होने की तरह-तरह की सलाहें दे रहे हैं जिसमें पपीते के पत्ते या फिर पपीते का जूस पीना भी शामिल है. इस सलाह को उन्होंने माना भी, प्रियांका ने जल्दी रिवकरी के लिए पपीते के पत्तों से बना जूस पिया. आइए जानते हैं डेंगू में पपीते का पत्ता किस तरह है फायदेमंद?

कैसे बनाते हैं पपीते के पत्ते का जूस?

वीडियो में उन्होंने बताया कि वे पपीते को मूसल से कुचलकर उसका रस निकाल लेते हैं, फिर उसमें नींबू का रस मिलाकर पीते हैं. 

ये भी पढ़ें – दही के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना पहुंच जाएंगे अस्पताल

डेंगू में पपीते के पत्तों से होने वाले फायदे

प्लेटलेट काउंट बढ़ाए – डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से गिरती है. पपीते के पत्तों में मौजूद एंजाइम्स जैसे – पपेन और कारपेन शरीर में प्लेटलेट्स के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करते हैं. दिन में 2 बार पपीते के पत्ते का रस लेने से प्लेटलेट काउंट में सुधार देखा जा सकता है.

बुखार और थकावट में राहत – पपीते के पत्तों में एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटीवायरल गुण होते हैं, जो बुखार को कंट्रोल करने और शरीर को ऊर्जा देने में मदद करते हैं. इसे पीने से शरीर की सूजन और कमजोरी कम होती है.

इम्यूनिटी होती है मजबूत – डेंगू में शरीर की इम्यूनिटी क्षमता घट जाती है. पपीते के पत्तों में विटामिन सी, ए और फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को बूस्ट करते हैं. तेजी से रिकवरी के लिए यह बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें – पथरी के मरीजों को खिलाई जाती है ये वाली दाल, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
दिव्यांका त्रिपाठी ने डेंगू होने पर पिया इस पत्ते का जूस, जानें ये प्लेटलेट्स बढ़ाने में कितना

Israeli strikes kill 14 in Gaza and destroy heavy equipment needed to clear rubble Today World News

Israeli strikes kill 14 in Gaza and destroy heavy equipment needed to clear rubble Today World News

Myanmar rebels prepare to hand key city back to junta, China says Today World News

Myanmar rebels prepare to hand key city back to junta, China says Today World News