in

दिवाली से पहले सस्ता हो गया Jio का धांसू लैपटॉप, नई कीमत 13 हजार रुपये से भी कम Today Tech News

दिवाली से पहले सस्ता हो गया Jio का धांसू लैपटॉप, नई कीमत 13 हजार रुपये से भी कम Today Tech News

[ad_1]

रिलायंस जियो की ओर से पिछले साल लॉन्च किया गया JioBook 11 लैपटॉप अब सस्ता हो गया है। इस लैपटॉप को प्राइस-कट मिला है, जिसके बाद इसकी कीमत 13 हजार रुपये से भी कम रह गई है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 04:24 AM
share Share

रिलायंस जियो की ओर से पिछले साल अफॉर्डेबल प्राइस पर JioBook 11 लैपटॉप लॉन्च किया गया था, जिसे अब दिवाली से पहले बड़ा प्राइस-कट मिला है। इस लैपटॉप की नई कीमत 13 हजार रुपये से भी कम हो गई है। खासकर स्टूडेंट्स और उन प्रोफेशनल्स के लिए यह लैपटॉप अच्छा है, जिनका बजट कम है और उनकी जरूरत एक फुल-फ्लेज्ड लैपटॉप पर आकर टिकी है। इसे नई कीमत पर रिलायंस डिजिटल स्टोर्स या फिर Amazon से खरीदा जा सकता है।

JioBook 11 दरअसल एक Android 4G लैपटॉप है, जिसमें ढेरों ऐप्स का ऐक्सेस बड़ी स्क्रीन पर मिल जाता है। इसके अलावा JioBook 11 में Office का लाइफटाइम ऐक्सेस दिया गया है, जिसके चलते यह स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट बन जाता है। यह लैपटॉप JioOS पर काम करता है और इसमें MediaTek 8788 CPU दिया गया है और इसे 4G मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी के अलावा WiFi का सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़े:Windows 11 Pro वाला HP लैपटॉप केवल 20 हजार रुपये में, Amazon Sale में बंपर छूट

फुल चार्ज पर 8 घंटे तक चलती है बैटरी

कंपनी का दावा है कि JioBook 11 को फुल चार्ज करने पर इसकी बैटरी पूरे 8 घंटे तक का बैकअप दे सकती है। इसके अलावा ग्राहकों को 12 महीने की वारंटी का फायदा मिल जाता है। इसमें 11.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और इसका वजन केवल 990 ग्राम है। लैपटॉप इकलौते ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध है और इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 4GB रैम का फायदा मिलता है।

कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले JioBook 11 में बड़ा टचपैड और इनफिनिटी कीबोर्ड दिया गया है, जिससे आसानी से नोट्स लिखने या नेविगेट करने जैसे काम हो सकते हैं। हालांकि, यह लैपटॉप प्रोफेशनल्स के लिए नहीं है और इसमें हैवी प्रोसेसिंग वाले सॉफ्टवेयर नहीं चलाए जा सकते। ऑनलाइन स्टडी से लेकर बेसिक कंप्यूटिंग तक के लिए यह अच्छा विकल्प बन सकता है।

ये भी पढ़े:₹25 हजार से कम में Lenovo का Windows 11 वाला लेटेस्ट लैपटॉप, बंपर डिस्काउंट

अब इतनी हो गई JioBook 11 की कीमत

भारतीय मार्केट में पिछले साल JioBook 11 को 16,499 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। प्राइस कट मिलने के बाद अब इसकी कीमत घटकर केवल 12,890 रुपये हो गई है। इस लैपटॉप के साथ QuickHeal Parental Control सब्सक्रिप्शन और DigiBoxx के साथ 100GB क्लाउड स्टोरेज फ्री दिया जा रहा है।

[ad_2]
दिवाली से पहले सस्ता हो गया Jio का धांसू लैपटॉप, नई कीमत 13 हजार रुपये से भी कम

A R Rahman records 30-minute performance, to boost Kamala Harris’ presidential campaign Today World News

A R Rahman records 30-minute performance, to boost Kamala Harris’ presidential campaign Today World News

Haryana: चचेरे भाइयों सहित तीन की मौत से कुंडली में पसरा मातम, दो युवक परिवार के इकलौते बेटे Latest Haryana News

Haryana: चचेरे भाइयों सहित तीन की मौत से कुंडली में पसरा मातम, दो युवक परिवार के इकलौते बेटे Latest Haryana News