in

दिवाली पर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को होगी: इस बार दोपहर में 1:45 से 2:45 बजे तक कारोबार होगा, यह परंपरा 69 साल पुरानी Business News & Hub

दिवाली पर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को होगी:  इस बार दोपहर में 1:45 से 2:45 बजे तक कारोबार होगा, यह परंपरा 69 साल पुरानी Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • NSE To Conduct One hour Diwali Muhurat Trading On Oct 21 From 1:45 Pm 2:45 Pm

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हिंदू कैलेंडर वर्ष के अनुसार, इस साल दिवाली के दिन से हिंदू विक्रम संवत वर्ष 2082 की शुरुआत हो रही है।

भारतीय शेयर मार्केट में दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। वैसे तो स्टॉक एक्सचेंज में इस दिन छुट्टी होती है, लेकिन छुट्टी के दिन भी इसे विशेष तौर पर शाम के समय सिर्फ एक घंटे के लिए खोला जाता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। हालांकि, इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को शाम की जगह दोपहर में होगी।

यानी इस अवसर पर स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर दोपहर 1:45 से दोपहर 2:45 बजे तक एक घंटे का स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। मुहूर्त ट्रेडिंग पर 15 मिनट का प्री-ओपनिंग सेशन दोपहर 1:30 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक होगा।

BSE-NSE ने आज सर्कुलर जारी किया

मुहूर्त ट्रेडिंग के टाइम स्लॉट में इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग (SLB) जैसे कई सेगमेंट में भी ट्रेडिंग होगी। BSE-NSE ने 22 सितंबर को सर्कुलर जारी कर इस बात का ऐलान किया है।

आम दिनों में बाजार सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह 9:00 बजे से दोपहर के 3:30 तक खुलता है। 9:00 बजे से लेकर 9:15 तक प्री मार्केट सेशन होता है। फिर दोपहर 3:30 तक नॉर्मल सेशन।

पिछले साल 335 अंक बढ़कर बंद हुआ था बाजार

पिछले साल 1 नवंबर 2024 को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 335 अंक की तेजी के साथ 79,724 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 99 अंक की तेजी रही थी, ये 24,304 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं 2020 से 2023 की बात करें तो शेयर बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग पर हर बार बढ़कर बंद हुआ है। साल 2023 में सेंसेक्स 354 पॉइंट, 2022 में 525, 2021 में 295 और 2020 में 195 पॉइंट बढ़कर बंद हुआ था।

मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा करीब 69 साल पुरानी

शेयर मार्केट में दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा करीब 69 साल पुरानी है। हिंदू कैलेंडर वर्ष के अनुसार, इस साल दिवाली के दिन से हिंदू विक्रम संवत वर्ष 2082 की शुरुआत हो रही है।

पूरे भारत में इस उत्सव को धन, समृद्धि और सौभाग्य के स्वागत के लिए सबसे शुभ समय माना जाता है। ठीक इसी तरह इस मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ भी ऐसी ही धारणा जुड़ी हुई है। शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स इस दिन को निवेश की शुरुआत के लिए बेहद खास मानते हैं।

मुहूर्त ट्रेडिंग को माना जाता है शुभ

हिंदू रीति-रिवाजों में मुहूर्त एक ऐसा समय होता है जब ग्रहों की चाल अनुकूल मानी जाती हैं। मुहूर्त में किसी भी काम को शुरू करने से उसका पॉजिटिव रिजल्ट सुनिश्चित होता है। इसीलिए दिवाली के शुभ मुहूर्त पर जब एक घंटे के लिए शेयर बाजार खुलता है तो हिंदू धर्म के कई लोग अपने इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करते हैं।

ज्यादातर लोग देवी लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में स्टॉक खरीदना पसंद करते हैं। मान्यताओं के अनुसार, इस एक घंटे के दौरान ट्रेडिंग करने वाले लोगों के पास पूरे साल धन कमाने और समृद्धि प्राप्त करने का बेहतर मौका होता है।

ये खबर भी पढ़ें…

सेंसेक्स 466 अंक गिरकर 82,160 पर बंद: निफ्टी भी 125 अंक फिसला; बिकवाली के चलते IT शेयर्स सबसे ज्यादा 3% गिरे

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार, 22 सितंबर को सेंसेक्स 466 अंक गिरकर 82,160 से स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 125 अंक की गिरावट रही, ये 25,202 पर बंद हुआ। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/nse-to-conduct-one-hour-diwali-muhurat-trading-on-oct-21-from-145-pm-245-pm-135986431.html

‘India’s H-1B visa dependence has been on a clear decline in last 6-8 years’ Business News & Hub

‘India’s H-1B visa dependence has been on a clear decline in last 6-8 years’ Business News & Hub

AK47 के जवाब में दाग दी Brahmos Missile, एशिया कप के बीच वायरल हुआ पाकिस्तानी दिग्गज का बयान Today Sports News

AK47 के जवाब में दाग दी Brahmos Missile, एशिया कप के बीच वायरल हुआ पाकिस्तानी दिग्गज का बयान Today Sports News