in

दिल दहला देगा ये वीडियो: टोल बचाने के चक्कर में बस चालक ने टोल कर्मचारी का पैर कुचला, CCTV में कैद घटना Latest Haryana News

दिल दहला देगा ये वीडियो: टोल बचाने के चक्कर में बस चालक ने टोल कर्मचारी का पैर कुचला, CCTV में कैद घटना  Latest Haryana News

[ad_1]

#

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


गुरुग्राम एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव घामडोज में बने टोल पर हरियाणा रोडवेज के बस चालक ने टोलकर्मी का पैर कुचल डाला है। घायल टोल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, भोंडसी पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। 

Trending Videos

शनिवार की शाम को हरियाणा रोडवेज की एक बस गुरुग्राम से सोहना की ओर आ रही थी। बस गुरुग्राम डिपो की थी। जब बस एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने घामडोज टोल बैरियर पर पहुंची तो चालक ने टोल बचाने के चक्कर में टोल कर्मचारी के ऊपर बस चढ़ा दी। बस के आगे टोल गेट नम्बर 3 पर कार खड़ी थी, जिसका चालक टोल टैक्स कटवा रहा था। जैसे ही कार टोल को पार करने के लिए आगे चली तो उसके पीछे बस चालक ने अपनी बस को दौड़ा दिया था। 

बस चालक ने टोल न कटवाने के चक्कर में बस को तेजी से निकालते हुए सामने खड़े टोलकर्मी के पैर पर चढ़ा दिया। जिससे टोलकर्मी दलीप चौधरी 31 वर्षीय नीचे गिर गया। जिसका दाहिना पैर बस के कुचलने से खून से लथपथ हो गया। बस चालक अपनी बस को भगाकर ले गया। घायल टोलकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके दाहिने पैर की हड्डी पूरी तरह से कुचल गई। टोल अधिकारी मोहनसिंह ने बताया कि बस चालक ने सिर पर सफेद पट्टी बांधी हुई थी। कहा जा है कि बस चालक नशा किये था। जिसकी शिकायत पुलिस को कर दी है। वहीं भोंडसी पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

#




[ad_2]
दिल दहला देगा ये वीडियो: टोल बचाने के चक्कर में बस चालक ने टोल कर्मचारी का पैर कुचला, CCTV में कैद घटना

Hisar: सातरोड़ स्कूल में लंच कर रहीं छात्राओं पर गिरा पेड़, सात छात्राएं घायल; एक की हालत गंभीर  Latest Haryana News

Hisar: सातरोड़ स्कूल में लंच कर रहीं छात्राओं पर गिरा पेड़, सात छात्राएं घायल; एक की हालत गंभीर Latest Haryana News

रोहतक में अनिल विज बोले: सात बार का विधायक हूं, मेरी वरिष्ठता कौन छीन सकता है; मंत्री पद छीनना चाहे तो ले लें  Latest Haryana News

रोहतक में अनिल विज बोले: सात बार का विधायक हूं, मेरी वरिष्ठता कौन छीन सकता है; मंत्री पद छीनना चाहे तो ले लें Latest Haryana News