[ad_1]
उत्तराखंड में कार ने 6 को रौंदा।
उत्तराखंड में दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां देहरादून में मसूरी रोड पर ओवर स्पीड लग्जरी कार ने सड़क किनारे जा रहे 6 लोगों को रौंद डाला है। इनमें से 4 लोगों की मौके पर ही मौच हो गई है। इसके अलावा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे के बाद कार फरार है जिसकी तलाश जारी है। एसएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर भी पहुंचे हैं।
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, ये हादसा उत्तरांचल कॉलेज के पास हुआ है। एक चंडीगढ़ नंबर की मर्सिडिज कार चालक ने वाहन को तेजी व खतरनाक ढंग से चलाते हुए पैदल जा रहे 04 मजदूरों व एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें पैदल जा रहे 04 मजदूरों की मौत हो गई। स्कूटी सवार 02 व्यक्ति दुर्घटना में घायल हो गये जिनका इलाज जारी है। चारों मृतकों के शवों को राजकीय चिकित्सालय लाकर पंचायतनामें की कार्यवाही की जा रही है। घायलों को तत्काल उपचार हेतु उत्तरांचल अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें दून राजकीय चिकित्सालय रेफर किया गया। दुर्घटना में घायल दोनो व्यक्तियों के पैर में चोट लगी है, जो उपचाराधीन है।
कार सवार शख्स की तलाश जारी
कार सवार व्यक्ति की तलाश हेतु तत्काल कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानों को अवगत कराते हुए पुलिस द्वारा संघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मृतकों के सम्बंध में जानकारी करने पर उक्त मृतकों का काठबंगला क्षेत्र नदी पार में रहने तथा शिवम नाम के ठेकेदार के अधीन कार्य करने की जानकारी प्राप्त हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली गई।
मृतकों और घायलों की पहचान आई सामने
मृतक
मंशाराम (उम्र 30 वर्ष)- ग्राम अधीनपूर्वा, अमराई गांव थाना रुदौली, फैजाबाद, उत्तरप्रदेश।
रंजीत (उम्र 35 वर्ष)- ग्राम अधीनपूर्वा, अमराई गांव थाना रुदौली, फैजाबाद, उत्तरप्रदेश।
02 अन्य अज्ञात
घायल
धनीराम- अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश।
मो0 शाकिब- हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार।
कार बरामद हुई
देहरादून में भीषण सड़क हादसे को अंजाम देने वाले चालक की गाड़ी पुलिस ने सघन चेकिंग के बाद बरामद कर ली है। कार सहस्त्रधारा रोड के खाली प्लॉट से बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक, ये गाड़ी दिल्ली से खरीदी गई है। चालक अभी भी फरार है जिसे गिरफ्तार करने के लिए टीम दिल्ली और चंडीगढ़ पहुंची है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में मां और 2 बेटियों की सड़ी-गली हालत में मिलीं लाशें, दो महीने से नहीं दिया था किराया
उत्तराखंड के इन 125 गांवों को किस बात का डर? डेढ़ सौ साल से नहीं मनाई होली
[ad_2]
दिल दहलाने वाला हादसा: उत्तराखंड में लग्जरी कार ने 6 लोगों को रौंदा, 4 की मौके पर मौत – India TV Hindi