in

दिल्ली-NCR में रिकॉर्ड बारिश और दिन में छाया अंधेरा, जानिए कब तक बरसेंगे बादल? – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली-NCR में रिकॉर्ड बारिश और दिन में छाया अंधेरा, जानिए कब तक बरसेंगे बादल? – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। मौसम के बदले तेवर के बीच लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बारिश से बेहाल दिल्ली-NCR में शुक्रवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया, तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है। हालांकि, न्यू ईयर मनाने पहुंचे सैलानी बर्फबारी का आनंद लेते दिखे हैं।

दिल्ली में 15 सालों में सबसे अधिक बारिश

शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में पिछले 15 सालों में दिसंबर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया कि बारिश गुरुवार देर रात करीब 2.30 बजे शुरू हुई और पूरे दिन जारी रही। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में शहर में 9.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

दिसंबर में सबसे अधिक बारिश 1884 में हुई थी

मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध 2009 से 2024 तक के आंकड़ों के आधार पर दिसंबर में कुल 42.8 मिमी बारिश हुई, जो पिछले 15 सालों में इस महीने में सबसे अधिक बारिश है। इस बीच, दिसंबर में अब तक की सबसे अधिक बारिश साल 1884 में दर्ज की गई थी, जब शहर में 134.4 मिमी बारिश हुई थी।

इन राज्यों में आज भी बारिश के आसार

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में आज भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा  और पंजाब में आज आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। दिन में हल्की बारिश होती रहेगी। दिल्ली-एनसीआर में आज औसतन न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 

दिल्ली में कल पड़ेगा घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम को घना कोहरा रहेगा। दोपहर के बाद मौसम साफ रहेगा। दिन में तेज धूप निकलेगी। शनिवार की अपेक्षा रविवार को ठंड ज्यादा रहेगी। रविवार को दिल्ली का औसतन न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

दिल्ली-एनसीआर में जमकर हुई बारिश

Image Source : FILE PHOTO

दिल्ली-एनसीआर में जमकर हुई बारिश

नए साल में बिगड़ेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में नए साल यानी 1 जनवरी के बाद फिर बारिश होने के आसार हैं। 2 जनवरी (गुरुवार) को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

शनिवार तड़के इन हिस्सों में बारिश का था अलर्ट

वहीं, आज भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देर रात दिल्ली के कई स्थानों (पालम, सफदरजंग, लोदी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, महरौली, छतरपुर, आयानगर, डेरामंडी), एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर) पर मध्यम से भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई थी। 

हिमाचल में बर्फबारी का मजा ले रहे सैलानी

हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी भी हो रही है। पहाड़ों में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हुए हैं। दिसंबर में सभी सैलानी हिमाचल में बर्फबारी का मजा ले रहे हैं।

यूपी और दिल्ली-NCR में भी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार रात एक्स पर लिखा,  ‘हरियाणा के यमुनानगर, झज्जर, फरुखनगर, होडल, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, मुजफ्फरनगर, सकौती टांडा, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, नंदगांव, राजस्थान के तिजारा, अलवर और दिल्ली-एनसीआर में सुबह चार बजे के आसपास बारिश होने की संभावना जताई थी।

हरियाणा के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

हरियाणा में दूसरे दिन भी बारिश का अलर्ट है। सुबह से पानीपत समेत कई जगह बारिश शुरू हुई। मौसम विभाग ने करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

हरियाणा और पंजाब में भी बरसे बादल

वहीं, पंजाब और हरियाणा में शुक्रवार को कई जगहों पर बारिश हुई, जिससे दोनों जगहों पर दिन के तापमान में भारी गिरावट आई। ओलावृष्टि से प्रभावित चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य से आठ डिग्री कम है। 

बारिश के चलते गिरा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और पठानकोट में बारिश हुई। इन स्थानों पर अधिकतम तापमान 13.7 , 14.8 , 14.6 और 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा के अंबाला, हिसार, करनाल, रोहतक, सिरसा और गुरुग्राम में भी बारिश हुई, जहां अधिकतम तापमान 14.8 , 14.5 , 13.4 , 15.2 और 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

Latest India News



[ad_2]
दिल्ली-NCR में रिकॉर्ड बारिश और दिन में छाया अंधेरा, जानिए कब तक बरसेंगे बादल? – India TV Hindi

147 साल बाद बदला टेस्ट क्रिकेट का इतिहास, इस खिलाड़ी ने डेब्यू में पाक टीम का किया बुरा हाल Today Sports News

147 साल बाद बदला टेस्ट क्रिकेट का इतिहास, इस खिलाड़ी ने डेब्यू में पाक टीम का किया बुरा हाल Today Sports News

हार्ट-किडनी और BP-शुगर समेत 27 दवाओं के सैंपल फेल:  हिमाचल में बनी, स्टॉक वापस मंगाया; 13 कंपनियों को नोटिस निकाले – Nalagarh News Chandigarh News Updates

हार्ट-किडनी और BP-शुगर समेत 27 दवाओं के सैंपल फेल: हिमाचल में बनी, स्टॉक वापस मंगाया; 13 कंपनियों को नोटिस निकाले – Nalagarh News Chandigarh News Updates