in

दिल्ली-NCR में बढ़ेगा गर्मी का सितम, जानें कैसा रहेगा यूपी-बिहार का मौसम – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली-NCR में बढ़ेगा गर्मी का सितम, जानें कैसा रहेगा यूपी-बिहार का मौसम – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी गर्मी।

Weather Update: राजधानी दिल्ली में गर्मी का असर अभी से दिखना शुरू हो गया है। हालांकि सुबह-शाम के समय लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिल रही हैं, लेकिन दिन के समय में दिल्ली-एनसीआर में बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में भी गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में गर्मी अभी और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। 

दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार 21 मार्च यानी आज शुक्रवार को दिल्ली- एनसीआर में मौसम साफ रहेगा। आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आज से दिल्ली-एनसीआर में चल रही हवाओं की गति कम हो जाएगी, जिस वजह से दिल्ली-एनसीआर का तापमान और अधिक बढ़ेगी। अगले 26 मार्च तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। इन दिनों दिल्ली-एनसीआर का तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 15 से 18 डिग्री सेल्यिसय तक रहेगा।

यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश

वहीं दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी अब मौसम बदलने के संकेत जताए जा रहे हैं। यूपी के कई इलाकों में दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालांकि आने वाले दिनों में यूपी के कुछ इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 72 घंटों में यूपी के मौसम में बदलाव आने वाला है। इस दौरान कई जिलों में बारिश, बादल गरजने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो 21 मार्च यानी आज प्रदेश में मौसम सुहाना रहेगा। इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है और ठंडी हवाएं चलेंगी।

बिहार और एमपी में अलर्ट

इसके अलावा सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि बिहार और एमपी में भी बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग ने बिहार में सात दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पटना, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, बेगूसराय और खगड़िया जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के कई जिलों में अगले दो-तीन दिनों तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान भारी बारिश और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है। वहीं मध्य प्रदेश के भी कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है। बारिश की वजह से मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें- 

सैलरी कटने से नाराज था ड्राइवर, कर्मचारियों से भरी मिनी बस में लगा दी आग; 4 की मौत

‘हैल्लो… DSP बोल रहा हूं’, शख्स ने कॉल करके बुलाई पुलिस; लेकिन अगले ही पल हो गया कांड

Latest India News



[ad_2]
दिल्ली-NCR में बढ़ेगा गर्मी का सितम, जानें कैसा रहेगा यूपी-बिहार का मौसम – India TV Hindi

वर्ल्ड अपडेट्स:  कनाडा में 28 अप्रैल को हो सकते हैं चुनाव, प्रधानमंत्री कार्नी जल्द घोषणा करेंगे Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स: कनाडा में 28 अप्रैल को हो सकते हैं चुनाव, प्रधानमंत्री कार्नी जल्द घोषणा करेंगे Today World News

Review of Akshay Lokapally and Vijay Lokapally’s new book Net Flicks — India’s Smashing Affair with the Shuttle Today Sports News

Review of Akshay Lokapally and Vijay Lokapally’s new book Net Flicks — India’s Smashing Affair with the Shuttle Today Sports News