in

दिल्ली-NCR में धूप ने ठंड से दिलाई राहत, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली-NCR में धूप ने ठंड से दिलाई राहत, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI/FILE
दिल्ली-एनसीआर में आज का मौसम।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर इलाके में अब दिन में धूप निकलनी शुरू हो गई है। हालांकि इस धूप की वजह से दिन में ठंड से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। वहीं रात में अभी भी ठंड का असर जारी है। रविवार के मौसम की बात करें तो दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पूरे दिल्ली-एनसीआर यानी नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

बादलों के बीच खिली रहेगी धूप

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में हल्की धूप खिली रहेगी। हालांकि इस दौरान बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। वहीं कुछ जगहों पर सुबह-शाम घना कोहरा भी छाए रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में हवाएं भी चलेंगी, जिससे लोगों को ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है। बता दें कि मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई है। वहीं बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से ठंड बढ़ सकती है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि इसके कुछ दिनों बाद ठंड से राहत मिल सकती है। 

एमपी के कई जिलों में कोहरे की संभावना

मध्य प्रदेश की बात करें तो मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के सभी जिलों के मौसम को शुष्क बने रहने का अनुमान जताया है। हालांकि गुना, अशोकनगर, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, धार, इंदौर, उज्जैन, सिंगरौली, रायसेन, सीहोर, रतलाम में मध्यम से लेकर हल्का कोहरा छाया रह सकता है।

बिहार में धूप और कोहरे का खेल

वहीं बिहार में भी धूप और कोहरे का खेल जारी है। यहां सुबह-सुबह हल्का कोहरा छाए रहने जबकि दोपहर में धूप निकलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 19 और 20 जनवरी को बिहार के अधिकांश जिलों में इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि इसके बाद कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह से बना रहेगा।

यह भी पढ़ें- 

सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

मुंबई लोकल ट्रेन अपडेट: कई लाइनों पर आज सेवाएं घंटों प्रभावित रहेंगी, देखें पूरी डिटेल्स

#

Latest India News



[ad_2]
दिल्ली-NCR में धूप ने ठंड से दिलाई राहत, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम – India TV Hindi

South Korean court orders formal arrest of impeached President Yoon over martial law decree Today World News

South Korean court orders formal arrest of impeached President Yoon over martial law decree Today World News

डायबिटीज में मखाने खाने से शुगर लेवल बढ़ तो नहीं जाएगा? जानें खाने का सही तरीका Health Updates

डायबिटीज में मखाने खाने से शुगर लेवल बढ़ तो नहीं जाएगा? जानें खाने का सही तरीका Health Updates