[ad_1]
Last Updated:
Delhi News : दिल्ली का आईटीओ शहर का प्रीमियम इलाका है. यहां की ऊंची इमारतें बरबस ही आपका ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. इसी आईटीओ के पास एक ऐसी कीमती चीज बनी हुई है जिस पर किसी दूसरे राज्य का मालिकाना हक है. इससे भी…और पढ़ें
दरअसल, दिल्ली सरकार ने बाढ़ प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए एक बैठक की. बैठक में आईटीओ के पास यमुना नदी पर बने बैराज का मुद्दा भी उठा. यह बैराज हरियाणा सरकार के अधीन है. यानी इसका कंट्रोल हरियाणा के पास है. दिल्ली सरकार ने इसका नियंत्रण हासिल करने के लिए हरियाणा सरकार से अनुरोध किया है.
दिल्ली सरकार क्यों चाह रही है नियंत्रण?
सवाल यह भी कि दिल्ली सरकार आईटीओ बैराज का कंट्रोल क्यों चाह रही थी. पिछली केजरीवाल सरकार ने भी हरियाणा सरकार के सामने मांग रखी थी. अब दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने भी यही मांग दोहराई है. इसके पीछ की वजह बाढ़ प्रबंधन को मजबूत बनाना है. दरअसल, 2023 में यमुना का जलस्तर 208.66 मीटर तक पहुंचने से आईटीओ के आसपास के कई वीआईपी इलाके जलमग्न हो गए थे. इन इलाकों में सिविल लाइन्स, राजघाट, लाल किला, सलीमगढ़ फोर्ट, बस अड्डा शामिल हैं. इसकी बड़ी वजह यह थी कि ITO बैराज के 5 गेट 35 साल से बंद थे. बाद में इन 5 गेट को एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद भारतीय सेना और नौसेना के कर्मियों की मदद से खुलवाया गया था.

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें
[ad_2]