in

दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में महाशिवरात्रि से बदलेगा मौसम, जानिए कब होगी बारिश? – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में महाशिवरात्रि से बदलेगा मौसम, जानिए कब होगी बारिश? – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO-PTI
बारिश का अनुमान

उत्तर भारत के कई राज्यों के मौसम में खासा बदलाव आया है। पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बसंत पंचमी के बाद ताजी बर्फबारी देखी गई है। इन पहाड़ी राज्यों के कुछ जिलों में बारिश भी दर्ज की गई है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

एक बार फिर बारिश का अनुमान

दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश में पिछले दिनों आसमान में काले बादल छाए रहे। साथ ही इन राज्यों के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान जताया है।

शनिवार को हल्के बादल और खिली रहेगी धूप

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में शनिवार का हल्के बादल छाए रहेंगे। दिन में बीच-बीच में धूप भी निकली रहेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है। 

महाशिवरात्रि से मौसम में बदलाव

मौसम विभाग ने बताया कि रविवार और सोमवार (23, 24 फरवरी) को दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में मौसम साफ रहेगा। आसमान में काले बादल नहीं रहेंगे। इस दौरान दिन में तेज धूप निकली रहेगी। इसके बाद एक बार फिर महाशिवरात्रि (26 फरवरी) के दिन से मौसम में खासा बदलाव आएगा।

तीन दिन इन इलाकों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से ही उत्तर भारत के कई राज्यों में बादल छा जाएंगे। बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार (26, 27, 28 फरवरी) को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में काले घने बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बारिश होने के भी आसार हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। इस दिन ही बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मार्च से मौसम हो जाएगा साफ

महाशिवरात्रि के अगले दो-तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इसके बाद 1 मार्च (शनिवार) से मौसम साफ हो जाएगा। दिन में तेज धूप निकलेगी और तापमान में भी बढोतरी शुरू हो जाएगी। 

Latest India News



[ad_2]
दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में महाशिवरात्रि से बदलेगा मौसम, जानिए कब होगी बारिश? – India TV Hindi

Sirsa News: क्रिकेट, वॉलीबाल मैच में पुलिस ने बताए नशे के दुष्प्रभाव Latest Haryana News

Sirsa News: क्रिकेट, वॉलीबाल मैच में पुलिस ने बताए नशे के दुष्प्रभाव Latest Haryana News

U.S. Supreme Court declines to let Trump immediately fire federal watchdog agency head Today World News

U.S. Supreme Court declines to let Trump immediately fire federal watchdog agency head Today World News