[ad_1]
पानीपत. नई दिल्ली से लुधियाना और जम्मू जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में रात को अचानक तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ट्रेन को पानीपत स्टेशन पर रोकना पड़ा. वाक्या रात 9 बजे का है, जब समलाखा में वंदे भारत ट्रेन का मोटर कोच खराब हो गया और ट्रेन कई घन्टे स्टेशन पर खड़ी रही.
उन्होंने आगे कहा कि रेलवे और सरकार ने स्थिति को संभालने में अच्छा काम किया. “इतने सारे यात्री थे, ऐसे में परेशानी तो होती ही है, लेकिन सरकार ने समय पर ट्रेन भेजकर अच्छा कदम उठाया,” अनिल शर्मा ने कहा.
वहीं, अन्य यात्रियों ने रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाया. बिहार के समस्तीपुर से वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे यात्री अनिल कुमार ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “ट्रेन दिल्ली से चली थी, लेकिन अंबाला तक भी नहीं पहुँची. यहाँ बच्चे और महिलाएँ हैं, सब परेशान हैं. पहले पूरी तकनीकी जाँच होनी चाहिए थी, उसके बाद ही ट्रेन को चलाना चाहिए था.” यात्रियों ने बताया कि वे कई घंटे से स्टेशन पर फँसे हुए हैं और लगातार घोषणा सुनते-सुनते थक चुके हैं. यात्रियों का कहना है कि रेलवे को ऐसी घटनाओं से सबक लेकर तकनीकी जांच व्यवस्था और यात्रियों की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
नई दिल्ली से लुधियाना जा रहे नीरज ने बताया कि गाड़ी में टेक्निकल फॉल्ट हुआ था, लेकिन रेलवे स्टाफ ने बहुत ही धैर्य और संयम के साथ स्थिति को संभाला. हमें बताया गया है कि इसी प्लेटफ़ॉर्म पर दूसरा रैक आएगा और सभी यात्री अपनी-अपनी सीट पर ही बैठ सकेंगे. यह सरकार का बहुत अच्छा प्रयास है. फॉल्ट कहीं भी हो सकता है, लेकिन जिस तरीके से रेलवे ने मैनेज किया, हम उससे पूरी तरह संतुष्ट हैं.”
जम्मू जा रहे अन्य यात्री पीयूष ने कहा कि अगर ट्रेन नहीं चलती तो करीब 1500 से 1600 यात्रियों को परेशानी होती, लेकिन रेलवे स्टाफ बहुत कोऑपरेटिव रहा. उन्होंने यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी. अब हमारे लिए दूसरी ट्रेन अल्टरनेट के रूप में बुलाई गई है, जिसमें सभी यात्री शिफ्ट होंगे. इसी बीच नेपाल निवासी गोविंद गौतम ने कहा कि वह वैष्णो देवी (कटरा) जा रहे थे और इस गाड़ी का इंजन बिगड़ गया था, फिर डीजल इंजन से खींचकर पानीपत लाया गया. रेलवे ने स्थिति को काफी अच्छी तरह संभाला है.
[ad_2]

