in

दिल्ली से डायरेक्ट श्रीनगर नहीं पहुंचेंगे वंदे भारत के रेल यात्री – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली से डायरेक्ट श्रीनगर नहीं पहुंचेंगे वंदे भारत के रेल यात्री – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
वंदे भारत एक्सप्रेस

नई दिल्ली:  कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से कनेक्टिविटी प्रदान करने की योजना तेजी से काम जारी है। इसी योजना के तहत श्रीनगर से दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 19 अप्रैल से होनेवाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी देखाएंगे। यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी। दूसरे चरण में यह ट्रेन नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच चलेगी। रेलवे अगस्त या सितंबर से दूसरे चरण की तैयारी में लगा हुआ है।

हालांकि दूसरे चरण में जब दिल्ली से श्रीनगर के बीच की सर्विस शुरू होगी तब भी सुरक्षा के लिहाज से यात्रियों को कटरा पहुंचने के बाद श्रीनगर के लिए ट्रेन बदलनी पड़ेगी। कटरा में करीब दो सो तीन घंटे के हॉल्ट के बाद ही यात्रियों को श्रीनगर के लिए दूसरी ट्रेन में बिठाया जाएगा जो कटरा से श्रीनगर जाएगी। लेकिन इसके लिए यात्रियों को अलग-अलग टिकट लेने की जरूरत नहीं है। यात्रियों का एक ही टिकट बनेगा जो दिल्ली से श्रीनगर या फिर श्रीनगर से दिल्ली के बीच का होगा।

कटरा में हॉल्ट के दौरान यात्रियों के सामान की चेकिंग होगी। नॉर्दर्न रेलवे के मुताबिक सुरक्षा और मौसम को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। चूंकि यह रूट काफी संवेदनशील है इसलिए जब यात्री कटरा में अपनी ट्रेन बदलेंगे तो उनके सामानों की दोबारा जांच की जाएगी।

#

अधिकारियों का कहना है कि मैदान से सीधा पहाड़ में पहुंचना यात्रियों के स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है इसीलिए मौसम के अनुकूल होने के लिए यात्रियों को कुछ समय दिया जाएगा और फिर श्रीनगर की ट्रेन में रवाना की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया के लिए रेलवे अलग से व्यवस्था भी कर रहा है। यात्रियों के लिए वेटिंग एरिया बनाये जा रहे हैं।

रिपोर्ट-अनामिका गौड़

Latest India News



[ad_2]
दिल्ली से डायरेक्ट श्रीनगर नहीं पहुंचेंगे वंदे भारत के रेल यात्री – India TV Hindi

Bhiwani News: नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा का भिवानी में स्वागत Latest Haryana News

Bhiwani News: नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा का भिवानी में स्वागत Latest Haryana News

Trump administration nixes plan to cover anti-obesity drugs through Medicare Today World News

Trump administration nixes plan to cover anti-obesity drugs through Medicare Today World News