[ad_1]
Delhi Election Exit Poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग खत्म हो गई है. एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिख रही है. वहीं, सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी (आप) की तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीदें धराशायी हो सकती हैं. दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 36 है.
यहां इस बात पर भी गौर करने की जरूरत है कि कई मौकों पर एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं. असली नतीजे शनिवार (8 फरवरी, 2025) को वोटों की गिनती के बाद आएंगे. हालांकि आप ने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर दिया है, जबकि कांग्रेस ने टीवी पर एग्जिट पोल की बहस में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.
किस एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत
1. पी-मार्क एग्जिट पोल ने बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है. एजेंसी ने बीजेपी को 39-39 सीटें, आप को 21-31 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट दी है.
2. पीपुल्स पल्स ने भी बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है. एजेंसी ने बीजेपी को 51-60 सीटें और आप को 10-19 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
3. एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल में भी बीजेपी को 41 सीटें, आप को 28 और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
4. पोल डायरी ने बीजेपी को 42 से 50, आप को 18 से 25 और कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
5. चाणक्य स्ट्रेटजीस ने बीजेपी को 39 से 44, आप को 25 से 28 और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें मिलती दिखाई हैं.
6. पीपल्स इनसाइट के सर्वे के हिसाब से बीजेपी को 40 से 44, आप को 25 से 29 और कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिल सकती है.
7. टाइम्स नाउ-जेपीसी के सर्वे की अगर मानें तो बीजेपी को 39 से 45, आप को 22 से 31 औऱ कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं.
8. डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल में बीजेपी को 36 से 44 सीटें, आप को 26 से 34 और कांग्रेस को जीरो सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
9. एसएएस ग्रुप के सर्वे में बीजेपी को 38 से 41, आप को 37 से 30 और कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
10. अब पोल ऑफ एग्जिट पोल को देखें तो इसके हिसाब से आम आदमी पार्टी को 37 से 31, भारतीय जनता पार्टी को 36 से 42 और कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: Delhi Exit Poll: दिल्ली की जंग से बाहर नहीं हुए केजरीवाल! 4 Exit Poll दे रहे संकेत
[ad_2]
दिल्ली में BJP की 2 दशक बाद वापसी! 9 Exit Poll के आंकड़े तो यही बता रहे