in

दिल्ली में 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, 10 राज्यों में लू की चेतावनी – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली में 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, 10 राज्यों में लू की चेतावनी  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
आज का मौसम

नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में सूरज की तपिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में मई-जून की तरह गर्मी पड़ रही है। कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 25 से 29 अप्रैल तक भीषण गर्मी पड़ेगी और लू चलने की संभावना है। 

दिल्ली में पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ रही है। दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के रिज इलाके में 41.3 डिग्री, आयानगर में 40.6, पालम में 39.7, सफदरजंग में 39.6 और लोधी रोड पर 39.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। 

इन राज्यों में लू चलने की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, 25-30 अप्रैल के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हीट वेव की स्थिति की संभावना है। 25-30 तारीख के दौरान राजस्थान, 25-27 अप्रैल को पूर्वी मध्य प्रदेश, 25-26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश, विदर्भ, बिहार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, 25-29 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वोत्तर भारत, राजस्थान, गुजरात में अधिकतम तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

#

अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ छींटे, बिजली चमकने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। 25-27 अप्रैल के दौरान असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। 25-26 अप्रैल के दौरान नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है। 26 अप्रैल को असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश की संभावना है।

यहां पर चलेगी तेज हवाएं

अगले 24 घंटे के दौरान कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 26-29 अप्रैल के दौरान पूर्वी भारत और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 27 और 28 अप्रैल को झारखंड और 28 अप्रैल को ओडिशा में ओलावृष्टि की संभावना है।

26-28 तारीख के दौरान बिहार में आंधी (50-60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा) चलने की संभावना है और 27 और 28 तारीख को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और 27 अप्रैल को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में आंधी चल सकती है।

#

Latest India News



[ad_2]
दिल्ली में 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, 10 राज्यों में लू की चेतावनी – India TV Hindi

#
All bark no bite: The toothless critiques of Hollywood’s anti-capitalist media Today World News

All bark no bite: The toothless critiques of Hollywood’s anti-capitalist media Today World News

VIDEO: पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आसिफ शेख का घर सुरक्षाबलों ने उड़ाया – India TV Hindi Politics & News

VIDEO: पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आसिफ शेख का घर सुरक्षाबलों ने उड़ाया – India TV Hindi Politics & News