दिल्ली में मिले डेंगू के मरीज, झज्जर में स्वास्थ्य विभाग हुआ अर्लट, पिछले साल मिले थे 323 मामले


ख़बर सुनें

झज्जर। बदलते मौसम के साथ ही जिले में बुखार का प्रकोप फैलने लगा है। बुखार पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। मलेरिया का एक केस मिला है, हालांकि जिले में अभी डेेंगू का केस सामने नहीं आया है लेकिन दिल्ली और आसपास डेंगू मलेरिया के मामले बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट कर दिया है। बचाव के इंतजाम में विभाग जुट गया है। जिले में पिछले साल डेंगू के 323 और मलेरिया के छह मरीज मिले थे।
दरअसल मौसम बदल रहा है। जलभराव के कारण मच्छर भी पनपने लगे हैं। ऐसे में मलेरिया का प्रकोप फैलने की आशंका भी बनी है। बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोग बीमार होने लगे हैं। सामान्य अस्पताल में भी बुखार पीड़ित कई मरीज आए। इन दिनों दिल्ली और आसपास डेंगू और मलेरिया के मरीज बढ़ रहे हैं दिल्ली से सटा होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती प्रयास शुरू कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय तक बारिश का पानी खड़ा रहने वाले स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है। खून की जांच के लिए रक्त पट्टिकाएं आदि सामान मंगा लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू, मलेरिया की जांच के लिए 128 टीमें गठित कर दी गई है। कोरोना की जांच के साथ-साथ बुखार के मरीजों का भी पता लगाया जा रहा है। इनकी स्लाइड बनाकर जांच के लिए लैब में भेज दी जाएंगी। जिन मरीजों में डेंगू के लक्षण दिखाई देते हैं तो उनके सैंपल लेकर जांच की जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के सरकारी रिक्त भवनों में भी पानी भरने से मच्छर पनप रहे हैं।
तालाबों में डाली जा रही मछलियां
जिले के तालाबों में गंबूजिया मछली डाली जा रही हैं। ताकि डेंगू के मच्छर का लारवा न पनप पाए। स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विभाग के नोडल अधिकारी ने बताया है कि बारिश के खड़े पानी के अंदर एक सप्ताह में मच्छर अपना जीवन पूरा कर लेता है। जिसके चलते एक सप्ताह के अंदर घरों में कूलर से पानी निकालने के लिए स्वास्थ्य विभाग जागरूक करता रहता है।
वर्जन
दिल्ली में डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं। इससे लेकर झज्जर में भी स्वास्थ्य विभाग अर्लट पर है। अभी तक जिले में स्थिति सामान्य है।
– टीएस बागड़ी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, झज्जर।

झज्जर। बदलते मौसम के साथ ही जिले में बुखार का प्रकोप फैलने लगा है। बुखार पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। मलेरिया का एक केस मिला है, हालांकि जिले में अभी डेेंगू का केस सामने नहीं आया है लेकिन दिल्ली और आसपास डेंगू मलेरिया के मामले बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट कर दिया है। बचाव के इंतजाम में विभाग जुट गया है। जिले में पिछले साल डेंगू के 323 और मलेरिया के छह मरीज मिले थे।

दरअसल मौसम बदल रहा है। जलभराव के कारण मच्छर भी पनपने लगे हैं। ऐसे में मलेरिया का प्रकोप फैलने की आशंका भी बनी है। बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोग बीमार होने लगे हैं। सामान्य अस्पताल में भी बुखार पीड़ित कई मरीज आए। इन दिनों दिल्ली और आसपास डेंगू और मलेरिया के मरीज बढ़ रहे हैं दिल्ली से सटा होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती प्रयास शुरू कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय तक बारिश का पानी खड़ा रहने वाले स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है। खून की जांच के लिए रक्त पट्टिकाएं आदि सामान मंगा लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू, मलेरिया की जांच के लिए 128 टीमें गठित कर दी गई है। कोरोना की जांच के साथ-साथ बुखार के मरीजों का भी पता लगाया जा रहा है। इनकी स्लाइड बनाकर जांच के लिए लैब में भेज दी जाएंगी। जिन मरीजों में डेंगू के लक्षण दिखाई देते हैं तो उनके सैंपल लेकर जांच की जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के सरकारी रिक्त भवनों में भी पानी भरने से मच्छर पनप रहे हैं।

तालाबों में डाली जा रही मछलियां

जिले के तालाबों में गंबूजिया मछली डाली जा रही हैं। ताकि डेंगू के मच्छर का लारवा न पनप पाए। स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विभाग के नोडल अधिकारी ने बताया है कि बारिश के खड़े पानी के अंदर एक सप्ताह में मच्छर अपना जीवन पूरा कर लेता है। जिसके चलते एक सप्ताह के अंदर घरों में कूलर से पानी निकालने के लिए स्वास्थ्य विभाग जागरूक करता रहता है।

वर्जन

दिल्ली में डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं। इससे लेकर झज्जर में भी स्वास्थ्य विभाग अर्लट पर है। अभी तक जिले में स्थिति सामान्य है।

– टीएस बागड़ी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, झज्जर।

.


What do you think?

सूरजमुखी में घोटाले के आरोप में मुनीम खफा

हिसार: नशे की लत ने दो दोस्तों को बना दिया बाइक चोर, दो आरोपियों से दस बाइक बरादम