[ad_1]
दिल्ली विधानसभा में मतगणना से पहले पंजाब में भी हलचल तेज है। दिल्ली के बाद पंजाब इकलौता स्टेट है, जहां आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार है। वैसे तो, एग्जिट पोल्स में दिल्ली में BJP आगे दिख रही है, हालांकि नतीजे चौंका भी सकते हैं। अगर कहीं जोड़तोड़ की नौबत
.
जहां BJP उनसे संपर्क न कर सके। AAP से जुड़े टॉप सोर्सेज बताते हैं कि इसके लिए बाकायदा सेफ हाउस की तलाश भी शुरू हो चुकी है। सारा काम सीक्रेट तरीके से टॉप लेवल पर ही किया जा रहा है। ये सेफ हाउस केंद्र की पहुंच से दूर हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मतगणना से पहले 2 दिनों में AAP नेताओं के बयान के बाद पार्टी शक जता रही है कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए भाजपा जोड़तोड़ की किसी भी हद तक जा सकती है।
पंजाब में हलचल की वजह क्या, ये 3 बयान पढ़िए
AAP सांसद ने कहा- 15 करोड़ लेकर पार्टी छोड़ने–तोड़ने का ऑफर AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा- “बहुत सारे विधायकों ने हमें सूचना दी कि हमारे सात विधायकों के पास 15-15 करोड़ रुपए लेकर पार्टी छोड़ने का, पार्टी तोड़ने का और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऑफर आ चुका है। एक दो से मुलाकात करके भी ऑफर दिया गया। आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी के साथ आकर सरकार बनाने की बात कर रहे हैं.”
AAP उम्मीदवार अहलावत ने कहा-मुझे फोन आया दिल्ली सरकार में मंत्री और सुल्तानपुर माजरा से उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने भी कहा- “मुझे भी एक नंबर से फोन आया। कॉलर बोला कि उनकी सरकार बन रही है। अगर मैं AAP छोड़कर उनकी पार्टी में जाता हूं तो वो मुझे 15 करोड़ देंगे और मंत्री बना देंगे।”
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/aap_1738944175.jpg)
केजरीवाल ने 70 कैंडिडेट्स से मीटिंग की मतगणना से पहले 6 फरवरी की रात केजरीवाल ने ट्वीट किया, “कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं। पिछले 2 घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि AAP छोड़ उनकी पार्टी में आ जाएं, मंत्री बना देंगे और हर एक को 15-15 करोड़ देंगे।
अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है। जाहिर तौर पर फर्जी सर्वे कराए ही इसलिए हैं ताकि माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके।” इसके बाद शुक्रवार (7 फरवरी) को पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सभी 70 कैंडिडेट्स की मीटिंग ली थी।
पंजाब में ऐसा सेफ हाउस, जो केंद्र की पहुंच से दूर हो AAP सोर्सेज के मुताबिक ऐसी लोकेशन ढूंढी जा रही है, जहां केंद्र का हस्तक्षेप न हो। जहां पंजाब पुलिस का पूरा कन्ट्रोल और मजबूत सुरक्षा घेरा हो। चूंकि पंजाब के बॉर्डर जिलों में 50 किमी तक सीमा सुरक्षा बल (BSF) को भी कार्रवाई का अधिकार है।
इसलिए ऐसी जगहों पर विधायकों को नहीं रखा जाएगा। इसमें यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि विधायकों को वहां रखा जाए, जहां ट्रांसपोर्टेशन भी आसान हो। अगर विधायकों को दिल्ली ले जाना पड़ता है तो उसमें ज्यादा टाइम न लगे। बीच में भी कहीं कोई गड़बड़ी न हो।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भी यही फॉर्मूला था करीब एक हफ्ते पहले 30 जनवरी को चंडीगढ़ में नगर निगम के मेयर चुनाव हुए थे। यहां AAP और कांग्रेस का गठबंधन था। चुनाव से पहले BJP भी अपना मेयर बनाने का दावा कर रही थी। इसलिए पार्षदों की जोड़तोड़ रोकने के लिए AAP ने अपने पार्षदों को रोपड़ के एक रिजॉर्ट में शिफ्ट कर दिया था। इन्हें वोटिंग की सुबह ही वहां से चंडीगढ़ भेजा गया। हालांकि क्रॉस वोटिंग की वजह से AAP ये मेयर चुनाव नहीं जीत पाई थी।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/08/bjp_1738973677.jpg)
2013 में भी AAP ने लगाए थे खरीद-फरोख्त के आरोप बता दें कि विधायकों की खरीदफरोख्त का AAP का आरोप पहली बार नहीं है। इससे पहले 2013 में भी AAP ने पूरी दिल्ली में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर दावा किया था कि उम्मीदवारों को 20-20 करोड़ रुपए देकर भाजपा में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है। इसके बाद AAP ने सरकार बनाई थी, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने 49 दिनों की सरकार चलाने के बाद इस्तीफा दे दिया था।
14 एग्जिट पोल में दावा- इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार दिल्ली चुनाव पर 14 एग्जिट पोल आ चुके हैं। इनमें 12 ने भाजपा को बहुमत दिखाया है। वहीं 2 में कहा गया है कि AAP की सरकार आ सकती है। एक्सिस माई इंडिया पोल के मुताबिक, भाजपा दिल्ली की 70 सीटों में से 45 से 55 सीटें जीत सकती है।
सीएनएक्स का अनुमान इससे भी ज्यादा है, जो भाजपा को 49 से 61 सीटें दे रहा है। सभी के ऐवरेज यानी पोल ऑफ पॉल्स में भाजपा को 41, AAP को 28 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/delhi-exit-poll-real-time-fv2-81738766939_1738933737.jpg)
[ad_2]
दिल्ली में मतगणना, पंजाब में हलचल: BJP के जोड़तोड़ से बचने को विधायक शिफ्ट कर सकती है AAP; सेफ हाउस ढूंढा जा रहा – Amritsar News