in

दिल्ली में बीजेपी को लेकर केजरीवाल की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, बताया कितनी मिलेंगी सीटें Politics & News

दिल्ली में बीजेपी को लेकर केजरीवाल की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, बताया कितनी मिलेंगी सीटें Politics & News

[ad_1]

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नये साल में होने वाले हैं. जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है, वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर होती नजर आ रही है. इससे साथ ही पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं. चुनावी शोर शराबे के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल ने AAP सरकार की महिला सम्मान योजना के जांच के आदेश दिए हैं, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है.

बीजेपी को लेकर केजरीवाल की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी महिला सम्मान और संजीवनी योजनाओं से बौखला गई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी को 3-4 सीटें भी नहीं मिलेगी. बीजेपी महिला सम्मान योजना को लेकर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर ठगने का आरोप लगा रही है. इसे लेकर दिल्ली बीजेपी के महिला मोर्चा की नेताओं ने  गुरुवार को AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आवास के निकट प्रदर्शन किया था.

पिछले दो चुनावों में AAP की एकतरफा जीत

दिल्ली सरकार ने 2024-25 के बजट में 1,000 रुपये मासिक भुगतान वाली मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी. केजरीवाल ने कहा था कि अगर आप दिल्ली में सत्ता में बनी रहती है तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी. साल 2020 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इस चुनाव में बीजेपी का तो खाता भी खुल पाया था. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिली थी.

दिल्ली में हुए पिछले दो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर तो बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2015 के चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी थी.

ये भी पढ़ें : ‘इस दुख की घड़ी में राजनीति करना बंद कर देना चाहिए’, डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के मुद्दे पर कांग्रेस पर भड़के सुधांशु त्रिवेदी

 

[ad_2]
दिल्ली में बीजेपी को लेकर केजरीवाल की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, बताया कितनी मिलेंगी सीटें

नोएडा के इस लोकेशन में फ्लैट की कीमत में लगी आग, मकान खरीदना 66 फीसदी महंगा हुआ  – India TV Hindi Business News & Hub

नोएडा के इस लोकेशन में फ्लैट की कीमत में लगी आग, मकान खरीदना 66 फीसदी महंगा हुआ – India TV Hindi Business News & Hub

बायपास सर्जरी के बाद नॉनवेज नहीं खाना चाहिए? जानें क्या है पूरा सच Health Updates

बायपास सर्जरी के बाद नॉनवेज नहीं खाना चाहिए? जानें क्या है पूरा सच Health Updates