in

दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE-PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्लीः दिल्ली में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने दिल्ली में बीजेपी की जीत को विकास और सुशासन की जीत बताया है। पीएम मोदी ने कहा कि जनशक्ति सर्वोपरि है। यह विकास और सुशासन की जीत है। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन। आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की तारीफ की

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए उनकी पार्टी की सरकार लगातार काम करती रहेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे बीजेपी के हर कार्यकर्ता पर गर्व है, जिन्होंने बहुत मेहनत की है और इस शानदार नतीजे तक पहुंचे हैं। हम और भी जोश से काम करेंगे और दिल्ली के शानदार लोगों की सेवा करेंगे। 

दिल्ली में चौतरफा विकास का दिलाया भरोसा

प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को भरोसा दिलाया कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। पीएम ने कहा कि मुझे भाजपा के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।

दिल्ली में 27 साल के बाद सरकार बनाएगी बीजेपी

बता दें कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में बुरी तरह से हार हुई है। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी हार स्वीकार कर ली है। अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट जीत नहीं पाए। जबकि मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा। मंत्री सौरभ भारद्वाज सहित सत्तारूढ़ दल के कई अन्य प्रमुख नेता चुनाव हार गए हैं। 

Latest India News



[ad_2]
दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा – India TV Hindi

गर्म होने पर लग सकती है आग! कितना होना चाहिए फोन का टेंपरेचर और ओवरहीट होने पर क्या करें? Today Tech News

गर्म होने पर लग सकती है आग! कितना होना चाहिए फोन का टेंपरेचर और ओवरहीट होने पर क्या करें? Today Tech News

भाजपा डबल इंजन की सरकार पर दे सकती है ये बड़ा तोहफा, ‘आप’ ने केवल…. Haryana News & Updates

भाजपा डबल इंजन की सरकार पर दे सकती है ये बड़ा तोहफा, ‘आप’ ने केवल…. Haryana News & Updates