in

दिल्ली में नहीं होगी बारिश? IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें UP-बिहार का मौसम Latest Haryana News

दिल्ली में नहीं होगी बारिश? IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें UP-बिहार का मौसम Latest Haryana News


नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में इस महीने में अभी तक 250 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. 10 साल में यह पहली बार हुआ जब दिल्ली इतनी बारिश हुई और जब महीने के बारिश का कोटा पहले ही पूरा हो गया हो. लेकिन, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में मानसून कमजोर होना शुरू हो चुका है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अगस्त के बचे बाकि दिनों में बारिश काफी होगी. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में गरज तड़प के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, आईएमडी ने नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में जमकर बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-एनसीआर में इस महीने जमकर बारिश हुई. साथ ही पंजाब और हरियाणा को छोड़कर, उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में जमकर बारिश हुआ. आईएमडी ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में छिंटपुट बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की टर्फ की स्थिती बदल चुकी है, जिसके वजह से बारिश पर प्रभाव पड़ सकता है. अगस्त के बाकि दिनों में बारिश की कमी से कृषि पर काफी असर पड़ सकता है.

अगले 24 घंटों में यहां भारी बारिश हो सकती है
स्काइमेट वेदर की माने तो अगले 24 घंटों के दौरान असम, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही इन राज्यों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

यहां भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में विदर्भ, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, नॉर्थ ईस्ट भारत, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पूर्वी गुजरात, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश संभावना है. लद्दाख, पश्चिमी राजस्थान और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश हो सकती है.

तूफानी हवा का रहेगा प्रभाव
मौसम विभाग ने अरब सागर के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के बंगाल की खाड़ी में तेज हवाएं चलने की संभावना है. आईएमडी बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों में 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हवा चल सकती है. इससे आसपास के सटे इलाके काफी प्रभावित हो सकते हैं. मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है.

Tags: Delhi Rain, Delhi weather, IMD forecast



Source link

Rohtak News: रक्तदान शिविर में लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग  Latest Haryana News

Rohtak News: रक्तदान शिविर में लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग Latest Haryana News

Hisar News: खो-खो में लड़कों और लड़कियों में हिसार की टीम बनी चैंपियन  Latest Haryana News

Hisar News: खो-खो में लड़कों और लड़कियों में हिसार की टीम बनी चैंपियन Latest Haryana News