in

दिल्ली में तेज बारिश की संभावना, शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट भी जारी – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली में तेज बारिश की संभावना, शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट भी जारी – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
दिल्ली में तेज बारिश की संभावना

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं अन्य तटीय राज्यों में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में दिल्ली में अगले तीन दिनों में ठंड और भी अधिक बढ़ने वाली है। साथ ही वीकेंड पर अच्छी बारिश के भी संकेत मिले हैं। मौसम विभाग ने साल की पहली तेज बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं पहाड़ी राज्यों की पर बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जनवरी तक दिन के समय शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। वहीं 9 और 10 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर की संभावना बनी रहेगी।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

इसके अलावा 11 और 12 जनवरी को हल्की बारिश होगी। बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में धूप देखने को नहीं मिली है, इस कारण दिल्ली में ठंड का असर बना रहेगा। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले दिल्ली में ठंड, शीतलहर का असर बना रहेगा। साथ ही स्मॉग और मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक दिन में शीतलह को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस दिन अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाली है। इसके अलावा इस दिन घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं 11 और 12 जनवरी को राजधानी दिल्ली व एनसीआर में हल्की बारिश और बूंदाबांधी होने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं 13 जनवरी से दिल्ली-एनसीआर का मौसम साफ हो जाएगा। इस दिन अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियसके बीच रहने की संभावना है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो 8 जनवरी को प्रदेश का मौसम साफ रहेगा। हालांकि पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में शीत लहर चलने और घने से अत्यंत घने कोहरे की संभावना जताई गई है। विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम साफ रहेगा। हालांकि यूपी के मौसम को लेकर मौसम विभाग द्वारा कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में 11 जनवरी के बाद बारिश होने की संभावना है। वहीं नोएडा और गाजियाबाद में आगामी कुछ दिनों में बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।

Latest India News



[ad_2]
दिल्ली में तेज बारिश की संभावना, शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट भी जारी – India TV Hindi

#
BSNL ने इस राज्य में शुरू की IFTV सर्विस, बिना सेट टॉप बॉक्स के फ्री में देखें TV – India TV Hindi Today Tech News

BSNL ने इस राज्य में शुरू की IFTV सर्विस, बिना सेट टॉप बॉक्स के फ्री में देखें TV – India TV Hindi Today Tech News

शेख हसीना के बाद अब उनकी विरोधी और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने भी छोड़ा देश – India TV Hindi Today World News

शेख हसीना के बाद अब उनकी विरोधी और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने भी छोड़ा देश – India TV Hindi Today World News