[ad_1]
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पाार्टियां जोरों शोरों से प्रचार प्रसार में उतरी हुई है. भारतीय जनता पार्ट की तरफ से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से सांसद प्रियंका गांधी और राहुल गांधी मोर्चा संभाले हुए हैं. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों की पार्टियां दिल्ली में सरकार बनाने का दम भर रही है.
इस बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और बादली विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र यादव ने बड़ा दावा किया कि दिल्ली में उनकी सरकार बनेगी. उन्होंने केजरीवाल के स्कूल मॉडल और अलग-अलग जगहों पर पानी की उपलब्धता को लेकर AAP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोग राशन कार्ड के लिए 10 साल से इंतजार कर रहे हैं.
कितनी सीट जीतेगी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ने दिया जवाब
न्यूज तक से बात करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता का रुझान कांग्रेस की तरफ है. उन्होंने कहा, “लोगों ने आम आदमी पार्टी की कार्यशैली को देखा है. भारतीय जनता पार्टी कभी भी दिल्ली की नेचुरल चॉइस नहीं रही है. इसमें कोई अचंभा नहीं होना चाहिए कि कांग्रेस को 60 से 62 सीटें आ सकती है, क्योंकि दिल्ली की जनता इसी तरह से फैसले लेती है.
वर्तमान में कांग्रेस का पलड़ा भारी- देवेंद्र यादव
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, “किसी ने ये हिम्मत नहीं की है कि दिल्ली की 70 विधानसभाओं में जाकर पदयात्रा करे. हमने वो इनिशिएटिव लिया. हमने लोगों से मेनिफेस्टो के ऊपर बहुत विस्तार से चर्चा की और उसके बाद हम अपना मेनिफेस्टो लेकर आ रहे हैं. दिल्ली में सिर्फ तीन पार्टियां सिरियसली चुनाव लड़ रही है, जो बीजेपी और आम आदमी पार्टी और कांग्रेस है. अगर हम इन तीनों के वर्तमान और अतीत में जाते हैं को पता चलता है कि वर्तमान में कांग्रेस का पलड़ा भारी है.”
ये भी पढ़ें : क्या आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली में टफ हो गई फाइट? CM आतिशी ने बता दिया सब सच-सच
[ad_2]
‘दिल्ली में कांग्रेस को मिलेंगी 62 सीटें’, किसने कर दी ये चौंकाने वाली भविष्यवाणी

